सिल्की और सॉफ्ट बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में अक्सर बाल चिपचिपे हो जाते हैं। बारिश में उमस की वजह से आपकी हेयर हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। बालों के चिपचिपेपन को दूर करने के लिए हर दूसरे दिन हेयर वॉश करने से भी आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर आप भी इस समस्या को नेचुरली अलविदा कहना चाहते हैं तो अपने हेयर केयर रूटीन में कुछ टिप्स को फॉलो करना शुरू कर दीजिए।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। शैंपू के साथ एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और फिर इस मिक्सचर से हेयर वॉश कर लीजिए। बाल धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके भी बालों के चिपचिपेपन को हटाया जा सकता है। शैंपू में एक स्पून बेकिंग सोडा मिक्स करके बाल धो लीजिए। बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले तत्व आपके बालों को साफ करने में असरदार साबित हो सकते हैं।
नींबू का रस
नींबू के रस में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। बालों के चिपचिपेपन को दूर करने के लिए भी नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको नींबू के रस को पानी में मिक्स करके अपने बालों पर अप्लाई करना है। इस तरीके से आपके बालों की गंदगी को हटाया जा सकता है।
टी ट्री ऑइल
अगर आप चाहें तो बालों के चिपचिपेपन से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑइल को भी अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। शैंपू में टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदें मिला लीजिए और फिर इस मिक्सचर को यूज कर हेयर वॉश कर लीजिए।
इनमें से किसी भी नेचुरल चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।