Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बिना मशीन के बालों को रोल कैसे करें? जानें कर्ली हेयर पाने का सबसे आसान तरीका

बिना मशीन के बालों को रोल कैसे करें? जानें कर्ली हेयर पाने का सबसे आसान तरीका

बालों को कर्ली करने का तरीका: बहुत से लोगों को कर्ली बार पसंद होते हैं और कई मौकों पर इन्हें इसकी चाहत होती है। ऐसे में आप बिना मशीन के भी बालों को रोल कर सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Mar 04, 2024 9:17 IST, Updated : Mar 04, 2024 9:17 IST
how to curl your hair
Image Source : SOCIAL how to curl your hair

बालों को कर्ली करने का तरीका: त्योहारों पर, ऑफिर पार्टी या फिर किसी खास मीटिंग के लिए अक्सर बालों को कर्ल करने का मन होता है। कुछ नहीं तो ये आपके लुक को थोड़ा अलग कर देता है। पर सवाल ये है कि आप अपने बालों को कर्ल कैसे कर सकते हैं। ऐसा कौन सा तरीका है जिससे आपके बाल बिना ज्यादा मेहनत के कर्ल हो जाएं और इन्हें डैमेज का भी शिकार न होना पड़े। क्योंकि, स्टाइलिंग टूल्स से जब आप अपने बालों को कर्ल करते हैं तो, ये डैमेज होने लगते हैं। इसके अलावा अगर आप हीटिंग टूल्स से बालों को स्टाइल करती हैं तो बाल कमजोर हो जाते हैं और ड्राई होने लगते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को इस नेचुरल तरीके से घुंघराले बना सकते हैं।

कर्ली हेयर पाने का सबसे आसान तरीका

कर्ली हेयर पाने का सबसे आसान तरीका है सोते समय ही बालों को कर्ल करना। यानी कि आपको करना ये है कि 

-रात में सोने से पहले बालों को वॉश कर लें और इन्हें पूरी तरह से सूखने दें। 
-फिर इससे ढीली चोटियों में बांध लें। इसके लिए आप रिबन और परांदे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
-इसके लिए आप जितना हो सके बालों को अलग-अलग करें और फिर इनकी चोटियां बनाएं।  
-जागने पर, आप अपने बालों को चोटियों से बाहर निकाल सकती हैं, फिर कर्ल को अलग करने के लिए चौड़े ब्रश या चौड़े दांतों वाली कंघी से ब्रश करें। 
-बस याद रखें कि जितना संभव हो सके नीचे से चोटी बनाएं ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा बाल कर्ल हो जाएं।

curl your hair without a machine

Image Source : SOCIAL
curl your hair without a machine

कोकोनट क्रीम से बनाएं बालों के लिए DIY हेयर मास्क, बालों का झड़ना-टूटना तेजी से होगा कम

हेयर बैंड की मदद से ऐसे बनाएं कर्ल 

-इसमें सबसे पहले हेयर कर्ल करने के लिए बालों को चौड़े दांत वाली कंघी से कंघी कर लें।
-अब बालों में थोड़ा सा ड्राई शैंपू लगाएं।
-कंघी से बीच की मांग निकाल लें और बालों को दो तरफ कर लें। 
-अब एक स्कार्फ को हेयर बैंड की तरफ लगाएं और बीच में क्लेचर लगा दें ताकि ये खुले नहीं।
-अब स्कार्फ में बालों को अच्छे से लपेट लें और बाकी बालों की चोटी बना लें।
-4 से 5 घंटे के बाद बालों को खोल लें। ये काम आप रात में भी कर सकते हैं।

क्या है Jojoba Oil जो बालों की रंगत बदल सकता है? जानें इस्तेमाल का तरीका

 

तो, इन 2 तरीकों से आप आसानी से अपने बालों को कर्ल कर सकते हैं। इससे बाल बिना डैमेज हुए अच्छी तरह से कर्ल हो जाएंगे। साथ ही इनकी बनावट भी बेहतर रहेगी। इन बातों का ख्याल रखें और बालों को कर्ल करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement