Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ट्रेंड में है NoMakeup look, खुदपर ट्राई करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स

ट्रेंड में है NoMakeup look, खुदपर ट्राई करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स

मेकअप के ट्रेंड्स समय के साथ बदलते जा रहे हैं। ऐसे में इन दिनों नो मेकअप लुक और न्यूड मेकअप काफी ट्रेंड में हैं। आइए, जानते हैं ये लोगों को इतना क्यों पसंद आ रहा है और इनकी खास बात क्या है।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: September 09, 2023 10:00 IST
nomakeup look- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL nomakeup look

नो मेकअप लुक आपके चेहरे की नेचुरल खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। खास बात ये है कि इसमें मेकअप ऐसा होता है कि लगता ही नहीं कि इसमें मेकअप किया भी गया है। इसमें आपके चेहरे की नेचुरल खूबसूरती नजर आती है और साथ ही फीचर्स को थोड़ा शार्प किया जाता है। लेकिन, सवाल ये है कि अगर हम इसे खुद पर ट्राई करना चाहें तो हम क्या कर सकते हैं। हमें कौन सी चीज लगानी चाहिए और क्या नहीं लगना चाहिए। इसके अलावा इसमें हम अपनी आंखों और होठों को अलग से हाइलाइट कैसे कर सकते हैं। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

नो मेकअप लुक कैसे ट्राई करें-NoMakeup look tips in hindi

1.फाउंडेशन की जगह कंसीलर लगाएं 

नो मेकअप लुक में सबसे पहले अपने चेहरे को आपको क्लींजर लगाकर साफ करना है और फिर इसपर कंसीलर लगाना है। ध्यान रखें कि आपको फाउंडेशन नहीं लगाना है जिससे आपकी स्किन की कोटिंग मोटी नजर आती है। इसे आप ऐसे लगाएं कि आपके चेहरे की कमियां नजर न आएं और ये आपके चेहरे पर एक बराबर से नजर आए।

पिचके हुए गाल भरने के लिए अपनाएं ये 4 आसान घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

2. प्राइमर लगाएं और गालों को ब्राइट करें

अब अपनी स्किन पर प्राइमर लगाएं और गालों को ब्लश की मदद से ब्राइट करें। आपको अपनी स्किन की के अनुसार और हल्के रंग के प्राइमर का चुनाव करना चाहिए। इसमें किसी गहरे रंग का चुनाव न करें जिससे आपकी स्किन हैवी मेकअप वाली नजर न आने लगे।

nomakeup look tips

Image Source : SOCIAL
nomakeup look tips

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करें चावल का पानी, जानें तरीका और लगाने के फायदे

3. काजल और लिपस्टिक लगाएं

अब अंत में अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए काजल और लिपस्टिक की मदद लें। आपको करना ये है कि अपनी पसंद के अनुसार काजल लगाएं और लिपस्टिक को आप थोड़ा हल्का शेड वाला भी रख सकते हैं। ऐसा करना आपके चेहरे को ग्लोदेने के साथ, फीचर्स को अलग से दिखने में मदद करेगा। तो, ये टिप्स अपनाएं और पाएं नो मेकअप लुक।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement