झुर्रियों के लिए अंडे का फेस पैक: अंडा आपकी स्किन के लिए कई प्रकार के तत्वों से भरपूर है। जहां, इसमें ओमेगा-3 है जो कि स्किन के लिए हेल्दी फैट है तो, वहीं इसमें कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो कि कोलेजन बूस्ट करने का काम करते हैं। पर इसकी खास बात ये है कि ये झुर्रियों के लिए इससे बना फेस मास्क (Egg face pack for wrinkles) बहुत फायदेमंद है। क्यों और कैसे, पहले जानते हैं इसकी रेसिपी और फिर जानेंगे इसके फायदे।
अंडे का फेस पैक कैसे बनाये-How do you use egg for wrinkles
इस फेस पैक को बनाने के लिए (egg face mask for wrinkles) आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
-पहले 1 अंडा लें।
-आधा चम्मच शहद मिलाएं।
-फिर 1 चम्मच नींबू का जूस मिलाएं।
-अब इन सबको फेंट लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
-इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
-फिर चेहरा धो और इस काम को हफ्ते में दो करें।
90% लोग बालों में शैंपू लगाते समय करते हैं ये 1 गलती, Jawed Habib ने बताया इस्तेमाल का सही तरीका
झुर्रियों के लिए अंडे का फेस पैक लगाने के फायदे-Egg face mask for wrinkles benefits
1. स्किन को हाइड्रेट करता है
स्किन को हाइड्रेटेड रखना झुर्रियों को कम करने में मददगार है। दरअसल, पानी की कमी से चेहरा अंदर से ड्राई होकर फटने लगता है। यही चेहरे में फाइन लाइन्स और रिंकल्स पैदा करने का काम करता है।
2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एग मास्क हर प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है। ये स्किन पोर्स को हेल्दी रखता है और अपने हेल्दी फैट की मदद से झुर्रियों से बचाता है। इसके अलावा ये फाइन रेडिकल्स के नुकसानों से भी बचाता है जिससे कम उम्र में आपको झुर्रियों की समस्या हो सकती है।
गर्मियों में लगाएं ये तेल, कितना भी हो तनाव फील करेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल
3. कोलेजन बूस्टर
अंडे से बना ये फेस पैक कोलेजन बूस्ट करने में मददगार है। दरअसल, अंडे में एंटीएजिंग गुण होता है जो कि विटामिन ई और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। इसकी वजह से स्किन टूटता नहीं है और इसकी रंगत और रौनक बरकरार रहती है।