बालों का पकना एक सामान्य प्रक्रिया है। 30 से 35 उम्र के बाद आमतौर पर लोगों के बाल ग्रे होने लगते हैं। सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए लोग डाई का इस्तेमाल करते हैं। आप यही गलती कर बैठते हैं। अगर आपके बाल पकने लगे तो डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डाई में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। डाई की वजह से बाल झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में यही कोशिश करनी चाहिए कि बालों में डाई न लगाएं। अब आप सोच रहे होंगे डाई न लगाएं तो क्या लगाएं? तो आपको बता दें आप अपने बालों को सफेदी से बचाने के लिए डाई की जगह कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।चलिए जानते हैं सफ़ेद बालों के लिए कॉफी का डाई कैसे बनाएं और लगाएं?
ऐसे बनाएं कॉफी का हेयर डाई पाउडर?
सबसे पहले गैस ऑन कर कड़ाही रखें। कड़ाही में 1 गिलास पानी डालें। जब पानी उबलने लगे तो उसमें 2 चम्मच कॉफी मिलाएं। पानी को थोड़ी देर उबलने दें।उसके बाद इस पानी में आधा कप हिना पाउडर डालें और अच्छी तरह से पानी में मिक्स करें। धीरे धीरे जब पानी गाढ़ा होने लगेगा तब उसमें एक चम्मच आंवला पाउडर डालें और इसे भी अच्छी तरह से मिलाएं।
आंवला डालने से आपके बालों का कलर बेहद काला होता है।गैस बंद करने से पहले डाई की कन्सिसटेंसी चेक करें ये बहुत ज़्यादा पतला या गाढ़ा नहीं होना चाहिए। जब कॉफी का हेयर डाई पाउडर तैयार तो जाए तब इसमें आप आधा चम्मच नीम्बू का रस मिलाएं। बढियां रिज्लट के लिए आप इसे रात भर यूं ही रख दें या कम से कम 3 से 4 घंटे के बाद ही इस्तेमाल करें।
कैसे करें हेयर डाई पाउडर का इस्तेमाल?
हेयर डाई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को वॉश करें। बाल जब सूख जाए तब ब्रश की मदद से सफ़ेद बालों पर यह हेयर डाई लगाएं। इस डाई को आप अपने बालों पर कम से कम 2 घंटे तक रखें। तय समय के बाद आप अपने बालों को वॉश कर लें (इस बात का ध्यान रखें शैम्पू से बाल न धोएं)।रात को ऑइलिंग करें और फिर अगले दिन अपने बालों को शैम्पू से धोएं।