आजकल लोग घंटों पार्लर में समय और पैसा खर्च करके चेहरे पर निखार लाते हैं। फेशियल और न जाने कितनी तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। हालांकि हर किसी के पास न तो इतना समय होता है और न ही इतना पैसा कि महंगे फेशियल ट्रीटमेंट ल सकें। उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर एजिंग दिखने लगती है। चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आते हैं और रिंकल पड़ने लगती हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर भी फेस पर ग्लो लाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर कुछ चीजों से हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी और स्किन अंदर तक हाइड्रेट रहेगी। आइये जानते हैं कैसे नेचुरल चीजों से हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं।
घर पर कैसे करें हाइड्रा फेशियल? (How To Do Hydra Facial at home)
सबसे पहले करें क्लीनिंग- सबसे पहले क्लीनिंग के लिए 1 बाउल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर, 3 चम्मच दूध और 1 चम्मच ग्लिसरीन लें। सारी चीजों को मिलाने के बाद फेस पर लगाएं और 5 मिनट मसाज करें। फेस को साफ पानी से धो लें। इससे डेड स्किन क्लीन हो जाएगी।
मसाज क्रीम- अब बारी है मसाज करने की, इसके लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच दही, थोड़ा बीटरूट जूस मिलाएं और मसाज करें। आप चाहें तो अपनी किसी भी नॉर्मल क्रीम में ग्लिसरीन मिलाकर मसाज करें। करीब 10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे पर अलग ही ग्लो आने लगेगा। इससे आपकी त्वता ब्राइट और सॉफ्ट हो जाएगी।
ऐसे बनाएं फेस पैक- अब फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, बेसन और कच्चे आलू का रस मिला लें। इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिक्स करें और थोडा दूध डालकर मिला लें। इसे फेस पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो चीया सीड, बीटरूट जूस और दूध को मिक्सी में पीसकर फेसपैक बना सकते हैं। इस पैक में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगा लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और निखार आ जाएगा।
इस फेशियल को हफ्ते में 1 बार जरूर कर लें। इससे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर निखार आ जाएगा। सर्दियों में स्किन डीपली हाइड्रेट रहेगी। जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है उन्हें ये फेशियल जरूर करना चाहिए।