Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. हरियाली तीज पर ऐसे सजकर निकलें, कि देखने वाले कहें हीरोइन, साड़ी से झुमका तक ऐसे बनाएं लुक को खास

हरियाली तीज पर ऐसे सजकर निकलें, कि देखने वाले कहें हीरोइन, साड़ी से झुमका तक ऐसे बनाएं लुक को खास

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन अगर सबसे खूबसूरत दिखतना है तो साड़ी से लेकर मेकअप और ज्वेलरी से लेकर बैग तक एक्ट्रेस के इन लुक्स को कॉपी करें। जब आप इस तरह सज कर निकलेंगी तो सखी-सहेलियां ही नहीं हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Written By: Bharti Singh
Published on: August 05, 2024 14:27 IST
हरियाली तीज 2024- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हरियाली तीज 2024

हरियाली तीज के दिन महिलाएं खूब सज संवरकर बाहर निकलती हैं। हाथों में पिया के नाम की मेंहदी लगवाती और सावन के झूलों पर प्यार की पेंग बढ़ाती हैं। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पति के लिए व्रत भी रहती हैं। हर महिला चाहती है कि इस दिन वो इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे और देखने वालों की नजर उससे न हटे। अगर आप भी हरियाली तीज के दिन सबसे खूबसूरत लगना चाहती हैं तो इस तरह के लुक्स को कैरी कर सकती हैं। इससे आप चांद सी खूबसूरत नज़र आएंगी।

हरियाली तीज के दिन सुहाग के रंग जैसे हरा, पीला, लाल और गुलाबी रंग पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं। हरियाली तीज के दिन साड़ी या लहंगा आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। आप बंधेज साड़ी पहन सकती हैं जो काफी परंपरागत लगती हैं और आपके लुक को खास बनाती हैं।

साड़ी, सूट या लहंगा कुछ भी हो जब तक साथ में परफेक्ट ज्वैलरी नहीं होगी आपके लुक को ग्रेस नहीं मिल पाएगा। आप जो भी ड्रेस कैरी करें उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहने की बजाय कुछ कॉन्ट्रास्ट में ट्राई करें। अगर आपको कुछ समझ न आए तो ट्रेडिशनल गोल्ड, पर्ल या कुंदन वाली ज्वैलरी पहन सकती हैं। जिससे आपको एकदम एक्ट्रेस जैसा लुक मिलेगा।

अब ड्रेस और ज्वैलरी के बाद आपको साथ में अच्छा फ्लॉलेस मेकअप करवाना है जिससे आपके चेहरे पर नूर आएगा। साथ में एक खूबसूरत हेयर स्टाइल बनवाएं। आप चाहें तो जूड़ा या फिर लाइट कर्ल भी करवा सकती हैं। मेकअप में आई या लिप किसी एक पार्ट हो हाई लाइट कराएं।

लास्ट बट नोट लीस्ट आपका बैग और शूज हैं। साड़ी, लहंगा या फिर सूट के साथ हाई हील्स कैरी करें। गोल्डन सिल्वर हील्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आजकल मैचिंग पोटली बैग्स का फैशन है। आप भी अपनी साड़ी के साथ कोई मैचिंग पोटली बैग कैरी करें। इस तरह तैयार होकर जब आप निकलेंगी तो हर कोई कहेगा हीरोइन लग रही हो।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement