Highlights
- बालों में तेल लगाते वक्त रखें खास बातों का ख्याल
- बालों में तेल लगाते वक्त अक्सर लोग करते हैं ये गलती
Hair Oiling Tips: बाल हर शख्स की खूबसूरती होते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल लंबे, काले और घने हो। ताकि जिसकी भी नज़र उनपर पड़े तो वो तारीफ किए बिना रह न पाए। आपने अक्सर अपने बड़ों से सुना होगा कि बालों में अच्छे से तेल लगाना चाहिए। ताकि उनकी जड़े मज़बूत बनी रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों में तेल लगाना जितना ज़रूरी होता है। उतना ही ज़रूरी होता है तेल लगाने का तरीका। यदि सही तरीके से तेल न लगाया जाए तो बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
क्या आप जानते हैं कि जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है उन्हें बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। यदि आप फिर भी बालों में तेल लगाते हैं तो डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। सिर में खुजली और घाव हो जाते हैं। इतना ही नहीं बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इसके अलावा स्कैल्प में मुहांसे और एलोसिया का ख़तरा बढ़ जाता है।
Rose Water: गुलाब जल लगाने से चेहरे पर आएगा निखार, आंखों और बालों के लिए भी है फायदेमंद
तेल लगाते वक्त क्या करें - क्या न करें
- -बालों में मसाज करते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि मसाज़ हमेशा हल्के हाथों से करें। आराम से की गई मसाज का फायदा होता है। ताकत से की गई मसाज से बालों के झड़ने की समस्या शुरू जाती है।
- - स्कैल्प पर काफी देर तक मसाज से भी बाल टूटने या फिर कमज़ोर होने लगते हैं। तेल लगाने के बाद स्कैल्प की 5 मिनट मसाज करें, इससे बालों के साथ स्कैल्प भी हल्दी रहेगा।
- -अपने बालों को कभी भी कसकर नि बांधे। ऐसा करने से बाल कमज़ोर होते हैं और तेजी से टूटते हैं।
- - लंबे समय तक बालों को बांधने से एलोपेसिया भी हो सकता है। इससे दोमुंहे बालों की समस्या भी शुरू हो जाती है।
- - बालों में तेल कम मात्रा में ही लगाएं। क्योंकि बालों में नैचुरल ऑयल पहले से ही मौजूद होता है।
- - तेल को 2 से 3 घंटे लगाए रहना काफी है। अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो रातभर के लिए लगा सकते हैं।
- - तेल लगाने से पहले उसे हल्का गुनगुना कर लें। इससे तेल अच्छी तरह जड़ों तक जाता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें
Face Care Tips: चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल, घर पर बनाएं ये उबटन, मिलेगी चमकदार त्वचा