Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Hair Care Tips: इन आसान घरेलू उपायों की मदद बालों का झड़ना होगा कम, डैंड्रफ भी होगा छूमंतर

Hair Care Tips: इन आसान घरेलू उपायों की मदद बालों का झड़ना होगा कम, डैंड्रफ भी होगा छूमंतर

Hair Care Tips: अगर आपके बाल अधिक झड़ रहे हैं तो खूब सारा पानी पीएं। इसके अलावा अपने खानपान का विशेष रूप से ख्याल रखें। बाकी कुछ घरेलू उपायों की मदद से टूटते हुए बालों पर कंट्रोल किया जा सकता है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 09, 2022 15:25 IST, Updated : Oct 09, 2022 15:26 IST
Hair Care Tips
Image Source : FREEPIK Hair Care Tips

Highlights

  • र दिन कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीएं
  • नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं

 

Hair Care Tips: आज के समय में हर कोई अपने टूटते हुए बालों से परेशान है। इसके पीछे हमारा खानपान और कैमिकल भरे प्रोडक्ट्स जिम्मेदार होते हैं। कई बार बालों को झड़ना अनुवांशिक भी हो सकता है। वहीं अगर बाल तेजी से और काफी झड़ रहे हैं तो बिना देरी किए डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपके बाल खराब लाइफस्टाइल की वजह से टूट रहे हैं तो घर में ये घरेलू उपाय अपनाएं। इन उपायों की मदद से आपके बाल झड़ना जरूर कम हो जाएगा।

ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं

हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीएं। पानी स्किन और बाल दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

प्याज का रस 

बालों में प्याज का रस लगाएं। अगर संभव हो तो इसमें अदरक और सरसों या नारियल तेल भी मिक्स कर लें। इसे बालों में लगाने के बाद आधा या एक घंटे बाद शैंपू से साफ कर लें। 

नारियल तेल और मेथी

नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं और नहाने से पहले धो लें. इससे हेयर फॉलिकल मजबूत होते हैं और बाल कम टूटते हैं.

सरसों तेल और नींबू रस

सरसों के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस को मिला लें और इसे हल्के हाथों से अपने बालों में लगा लें।  अब आधा या एक घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इस उपाय से आपके डैंड्रफ भी चले जाएंगे और बालों को मजबूती भी मिलेगी।

आयुर्वेदिक उपाय: बालों का झड़ना होगा बंद

  1. आंवला,एलोवेरा,व्हीटग्रास का जूस लें
  2. बालों में एलोवेरा लगाएं
  3. नारियल तेल में करी पत्ता पकाकर लगाएं  
  4. बालों की जड़ों में प्याज का रस लगाएं
  5. रोजाना शीर्षासन जरूर करें

ये भी पढ़ें: 

Weight Loss Tips: एक गिलास जीरा पानी में इन चीजों को मिलाने से कुछ ही दिनों में वजन होगा कम, जान लें सही ड्रिंक बनाने का तरीका

Karwachauth 2022: करवाचौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स, प्यार हो जाएगा और गहरा

Skin Care Tips: रिमूवर की जगह इन नेचुरल चीज़ों से मेकअप को हटाएं, स्किन होगी और भी ग्लोइंग

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement