
खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान, जरूरत से ज्यादा तनाव जैसे फैक्टर्स हेयर फॉल का मुख्य कारण बन सकते हैं। अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको इस केमिकल फ्री हेयर पैक को जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़हल के फूल में पाए जाने वाले तत्व आपकी हेयर हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
कैसे बनाएं हेयर मास्क?
घर पर नेचुरल हेयर पैक बनाने के लिए आपको गुड़हल के फूल और टी ट्री ऑइल की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले गुड़हल की कुछ पत्तियों को पीस लीजिए। अब पिसी हुई गुड़हल की पत्तियों में थोड़ा सा पानी एड कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए। इसके बाद आपको इस पेस्ट में थोड़ा सा टी ट्री ऑइल भी मिक्स कर लेना है। आपका केमिकल फ्री हेयर पैक बनकर तैयार है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
इस हेयर पैक को अपनी स्कैल्प और अपने सारे बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको लगभग 20 मिनट तक इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाकर रखना है। 20 मिनट के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं। बाल धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।
इम्प्रूव करे हेयर हेल्थ
हेयर फॉल की समस्या को अलविदा कहने के लिए आप अपने हेयर केयर रूटीन में गुड़हल के फूल से बने इस हेयर पैक को शामिल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़हल के फूल में पाए जाने वाले तत्व आपके बालों को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। आप इस हेयर मास्क को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये नेचुरल हेयर पैक आपकी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव करने में मददगार साबित हो सकता है।