कपूर से खत्म होंगे डैंड्रफ
2 रुपए में मिलने वाला कपूर आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है।कपूर में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं ये बालों में इलास्टीन और कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है।इसलिए आप डैंड्रफ को दूर करने के लिए नारियल के तेल में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।चलिए आपको बताते हैं डैड्रफ को खत्म करने के लिए आप इनका कैसे इस्तेमाल करें।Year Ender 2023: इस साल Google पर खूब सर्च किये गए Korean Skin Care Routine, आप भी जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
नारियल तेल और कपूर का मिश्रण है कारगर
कपूर के एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को हटाने में असरदार हैं। साथ ही यह ब्लड सर्कुलेशन को तेजी से बढ़ाता है और बालों के रूखेपन को कम करता है। वहीँ नारियल का तेल भी स्कैल्प की ड्राइनेस को हटाता है और वहां कूलिंग प्रदान करता है।आधे कप नारियल के तेल में कपूर की 2 गोलियां मिलाएं। कपूर की गोलियों को पीस कर ही नारियल के तेल में मिक्स करें। कपूर घुलने तक नारियल के तेल को गैस पर गर्म करें।
ये है लगाने का तरीका
नारियल और कपूर के मिश्रण से बने इस तेल को सिर की जड़ों पर लगाएं और हलके हाथों से सिर को मसाज दें। कपूर नारियल का तेल लगाने के बाद इसे रात भर रहने दें। सुबह ठंडे पानी से बालों को धो लें। ऐस करने से 1 हफ्ते के अंदर ही आपके सिर से डैंड्रफ गायब हो जायेंगे।