Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बिना पैसे खर्च किए चेहरे पर आएगा फेशियल जैसा ग्लो, रसोई में रखें इन सामानों का करें इस्तेमाल

बिना पैसे खर्च किए चेहरे पर आएगा फेशियल जैसा ग्लो, रसोई में रखें इन सामानों का करें इस्तेमाल

Besan Use For Instant Face Glow: बदलते मौसम में अगर आपका चेहरा भी थोड़ी चमक खो रहा है तो फटाफट इस्तेमाल करना शुरू करें ये फैसपैक। आपकी किचन में रखे इन सामानों का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में कमाल का असर दिखेगा।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Apr 03, 2025 10:47 IST, Updated : Apr 03, 2025 10:47 IST
तुरंत ग्लो पाने के लिए क्या लगाएं
Image Source : FREEPIK तुरंत ग्लो पाने के लिए क्या लगाएं

सदियों से बेसन को चेहरे को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये एक जादू की तरह काम करता है। दरअसल बेसन एक एक्सफोलिएट है जिससे चेहरे पर लगाने से धूल, मिट्टी और गंदगी तो साफ होती ही है, साथ ही ब्लैक या व्हाइट हेड, डेड स्किन और हल्के बाल भी साफ हो जाते हैं। इसलिए बेसन एक बेस्ट फेसपैक है चेहरे पर निखार लाने के लिए, जिसका इस्तेमाल लोग काफी करते हैं। अगर आपकी त्वचा भी डल होने लगी है तो इस तरह करें बेसन का इस्तेमाल।

कौन सा फेसपैक है बेस्ट?

बेसन को कई दूसरे प्रोडक्ट के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि आपकी त्वचा के लिए बेसन में कौन सा इंग्रीडिएंट मिलाना चाहिए। जिससे फायदा ही फायदा हो। चलिए आपको बताते हैं अलग अलग स्किन के लिए कौन से फैसपैक इस्तेमाल करने चाहिए।

स्किन टेस्ट

सबसे पहले तो ये पता करें कि आपकी स्किन की टाइप क्या है। आप सुबह जगकर सादा पानी से चेहरा वॉश करें और पौंछ लीजिए। अगर 2-3 मिनट बाद स्किन नॉर्मल महसूस हो तो आपकी सामान्य त्वचा है।हल्का रूखापन लगे और कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत पड़े तो स्किन ड्राई है। अगर 5-10 मिनट बाद चेहरा मॉइस्ट लगे या चिकना सा लगे तो स्किन ऑइली है। 

नॉर्मल स्किन के लिए फेसपैक

1 बड़े चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दूध या दही डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने दें। पूरी तरह सूखने से पहले ही हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करते हुए ये उबटन हटाएं और पानी से चेहरा वॉश करें।

ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

1 बड़े चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच मलाई या कुछ ड्रॉप बादाम का तेल ले सकते हैं। इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने दें। पूरी तरह सूखने से पहले ही हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करते हुए ये उबटन हटाएं और पानी से चेहरा वॉश करें।

ऑइली स्किन के लिए फेसपैक

1 बड़े चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी, 1 एलोवेरा जेल डालें या फिर सादा पानी से बेसन को मिक्स करें। इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने दें। पूरी तरह सूखने से पहले ही हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करते हुए ये उबटन हटाएं और पानी से चेहरा वॉश करें।

इस उबटन के बाद आप चाहें तो एक बार हल्का सा चेहरे पर स्टीम भी ले सकते हैं। इसके बाद अपनी स्किन को सूट करने वाली क्रीम से फेस की मसाज करें और फिर देखिए रिजल्ट। हां एक बात और याद रखें, ये उबटन हर दिन ना लगाएं। क्योंकि ये एक स्क्रब की तरह काम करता है इसलिए हफ्ते में 2-3 लगाना बेहतर है। बिना मसाज किए आप ये उबटन रोजाना भी लगा सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement