Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Fenugreek Mask For Hair Fall: हेयर फॉल की समस्या को जड़ से हटाएगा मेथी, ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

Fenugreek Mask For Hair Fall: हेयर फॉल की समस्या को जड़ से हटाएगा मेथी, ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

Fenugreek Mask For Hair Fall: बाल झड़ने की समस्या आजकल काफी आम हो गई है, ऐसे में मीठी दाना आपके लिए बेहद उपयोगी सबित हो सकता है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: September 04, 2022 16:53 IST
Fenugreek Mask For Hair Fall- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Fenugreek Mask For Hair Fall

Highlights

  • मेथी में प्रोटीन और आयरन होता है, जिससे स्कैल्प मजबूत होते हैं
  • इसका हेयर मास्क बहुत ही असरदरा है
  • इसे लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल होगा

Fenugreek Mask For Hair Fall: आजकल की भागती-दौड़ती ज़िंदगी में हर कोई हेयर फॉल की समस्या से परेशान है। कम उम्र में बालों के झड़ने से लोगों का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और लोगों को हमेशा गंजा होने का डर लगा रहता है। इसलिए इससे बचने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर इससे बाल और भी ज़्यादा झड़ने लगते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाये हैं ये बेहतरीन घरेलु नुस्खा। इसे आज़माकर आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। 

Fenugreek Mask

Image Source : FREEPIK
Fenugreek Mask

मेथी से बालों को होनेवाले फायदे

मेथी में विटामिन सी, प्रोटीन और आयरन होता है, जिससे स्कैल्प मजबूत और बाल घने होते हैं। हफ्ते में 2 दिन मेथी का हेयर मास्क लगाने से आपके बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाएगी। ये हेयर मास्क डैंड्रफ और सफेद बालों से भी बचाते हैं। 

Lip Care: इन तरीकों से आप भी पा सकती हैं नर्म, गुलाबी होंठ, डार्कनेस का नहीं होगा नामोनिशान

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

इस हेयर मास्क के लिए 2 बड़े चम्मच मेथी दाने और 2 अंडे लें। रातभर मेथी के दाने को भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट पीसकर तैयार कर लें। अब इसे अंडे के साथ मिक्स कर लें। अब आपका तो मेथी दाना हेयर मास्क तैयार है।

Fenugreek Mask For Hair Fall

Image Source : FREEPIK
Fenugreek Mask For Hair Fall

ऐसे लगाएं मेथी का हेयर मास्क

मेथी के हेयर मास्क को लगाने का फायदा आपको तभी मिलेगा जब इसे सही तरीके से लगा हो। इसके लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तकह साफ कर लें। फिर हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगे रहने दें। आखिर में बालों को साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाएं। ऐसा करने से बालों में मजबूती आ जाएगी और हेयर फॉल भी कम हो जायेगा। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें

Teachers Day 2022: इस शिक्षक दिवस अपने टीचर्स को दें ये गिफ्ट्स, बन जाएंगे उनके फेवरेट स्टूडेंट

HydraFacial: हाइड्राफेशियल से सेलेब्रिटी जैसे आपकी भी त्वचा पर भी आएगा निखार, जाने इसके फायदे

Home Remedies for Hair Loss: कम उम्र में झड़ने लगे हैं बाल? ये घरेलू उपाय अपनाएं और पाएं लहराती जुल्फें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement