Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Fashion Tips: वेडिंग सीजन में अदाकारा रेखा की तरह दिखना है स्टाइलिश तो करें ये काम

Fashion Tips: वेडिंग सीजन में अदाकारा रेखा की तरह दिखना है स्टाइलिश तो करें ये काम

Fashion Tips: एवरग्रीन अदाकारा रेखा के स्टाइल और पहनावे को फॉलो करने के साथ ही आप कुछ टिप्स को आजमा सकती हैं, जो आपको किसी भी फंक्शन, वेडिंग सीजन या पार्टी में शानदार लुक पाने के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। आप रेखा के ग्रेसफुल अवतार को आजमा कर लोगों की वाहवाही बटोर सकती हैं।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Nov 29, 2022 19:50 IST, Updated : Nov 29, 2022 19:50 IST
Rekha
Image Source : INSTAGRAM/ LEGENDARYREKHA Rekha

Fashion Tips: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा के चेहरे और स्टाइल पर आज भी उनकी बढ़ती उम्र का रंग बिल्कुल भी नहीं चढ़ पाया है। वह आज भी बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को खूबसूरती और फैशनेबल लुक के मामले में टक्कर दे सकती हैं। रेखा साड़ियों की कितनी शौकीन हैं, इसका अंदाजा आप उनके लुक्स को देखकर ही लगा सकते हैं। रेखा साड़ियों को पहनने के साथ कुछ और बातों का भी खास ख्याल रखती हैं, जो उन्हें आकर्षक दिखाने में सहायता करते हैं। अगर आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस की तरह अपने आप को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप भी कुछ खास टिप्स को आजमाकर खुद को स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखा सकती हैं। 

 पार्टी में पहनें रेखा की तरह कांजीवरम साड़ी

अधिकतर महिलाएं अपने कलेक्शन में सिल्क, बनारसी और कांजीवरम साड़ियों जरूर सहेजना पसंद करती हैं। ‌अगर आपके पास कांजीवरम साड़ी है तो आप भी रेखा की तरह इसे कैरी कर सकती हैं। वहीं, इसके साथ मॉडर्निटी का भी ध्यान रखें। इस बात का खास ख्याल रखें कि जो भी ज्वेलरी आप अपनी साड़ी के साथ वियर कर रही हैं, वह आपकी साड़ी के साथ मेल खाए। 

साड़ी के साथ इन चीजों का भी रखें ध्यान

रेखा की तरह करें बोल्ड मेकअप

एक्ट्रेस केवल अपने साड़ी पहनने के तरीके के लिए ही नहीं  बल्कि लोग उनके हेयर स्टाइल और मेकअप को भी खूब पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी अपनी फेवरेट साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक और रेड रोज का इस्तेमाल कर सकती हैं। शानदार लुक पाने के लिए आप अपने बालों में महकते सफेद गजरे को भी लगा सकती हैं।

साड़ी के साथ रखें मैचिंग पोटली बैग 
आपने नोटिस किया होगा कि रेखा जब भी साड़ी में नजर आती हैं, तो उनके हाथों में मैचिंग पोटली बैग जरूर होता है ,जो उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम करता है। इसलिए ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए साड़ी के साथ मिलता-जुलता पोटली बैग जरूर कैरी करें।

वेडिंग सीजन में ऐसे रंग की साड़ी रहेगी बेस्ट
रेखा को वैसे तो कई अलग-अलग रंगों की साड़ियों में भी देखा गया है, लेकिन एक्ट्रेस ज्यादातर गोल्ड मिक्स साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, जिसमें वह बेहद एलीगेंट और खूबसूरत नजर आती हैं। साथ ही उनके साड़ी लुक में ट्रेंड और मॉर्डनिटी भी नजर आता है। वेडिंग सीजन में आप उनका मैटेलिक रेड और गोल्ड साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। साथ ही उनके कलेक्शन ब्लैक एंड व्हाइट का कॉमिनेशन भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement