Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. फेक आईलैशेज आंखों के लिए है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें नेचुरल तरीके से कैसे पाएं घनी पलकें?

फेक आईलैशेज आंखों के लिए है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें नेचुरल तरीके से कैसे पाएं घनी पलकें?

fake lashes side effects: फेक आईलैशेज आंखों और नेचुरल पलकों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। चलिए जानते हैं फेक लैशेज का इस्तेमाल करने से किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही नेचुरल तरीके से अपने आईलैशेज को कैसे बढ़ाएं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 14, 2025 13:34 IST, Updated : Jan 14, 2025 13:34 IST
फेक आईलैशेज
Image Source : SOCIAL फेक आईलैशेज

लंबी और घनी पलकों की की चाहत हर महिला को होती है। लेकिन हर किसी की पलकें घनी नहीं होती हैं ऐसे में महिलाएं अपने आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फेक लैशेज का इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखें सुंदर तो लगती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि फेक आईलैशेज आंखों और नेचुरल पलकों (Fake lashes side effects) को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। चलिए जानते हैं फेक लैशेज का इस्तेमाल करने से किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही नेचुरल तरीके से अपने आईलैशेज को कैसे बढ़ाएं? 

नकली आईलैशेज से आंखों को हो सकते हैं ये नुकसान: Fake eyelashes can cause these damages to the eyes:

  • आंखों में जलन और संक्रमण (Eye Irritation & Infections): फेक आईलैशेज  में इस्तेमाल किए जाने वाले गोंद में कठोर रसायन का इस्तेमाल किया जाता हैं जो आपकी आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं या संक्रमण भी पैदा कर सकते हैं।

  • नेचुरल पलकों को नुकसान (Natural Lash Damage): लगातार फेक आईलैशेज का इस्तेमाल करने से नेचुरल पलकें कमज़ोर हो जाती हैं। और इस वजह से धीरे धीरे पलकें पतली होकर टूटने लगती हैं।

  • रासायनिक जोखिम (Chemical Exposure): कई चिपकने वाले पदार्थों में फ़ॉर्मेल्डिहाइड जैसे जहरीले पदार्थ होते हैं, जो आंखों के साथ त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पलकों को घना बनाने के लिए ये नेचुरल उपाय आज़माएं: Try these natural remedies to make your eyelashes thicker:

अपनी पलकों को प्राकृतिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए आप कई तरीके इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना ही है, तो फ़ॉर्मेल्डिहाइड-मुक्त, प्राकृतिक पलकें चुनें- वे आपकी आँखों और त्वचा के लिए सुरक्षित हैं। लेकिन इसके अलावा आप अगर नेचुरल तरीके से घनी पलकें चाहती हैं तो डाइट में बायोटिन और ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही अपनी पलकों पर प्राकृतिक अरंडी के तेल, विटामिन ई तेल या लैश सीरम से लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से पलकों की ग्रोथ अच्छी होती है और वे जल्दी बढ़ते है। बता दें, अरंडी का तेल और बायोटिन युक्त फूड्स का सेवन घने पलकों के लिए पूरी तरह से गेम-चेंजर हैं। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement