सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राइ होती है। कम तापमान और शुष्क हवाओं की वजह से स्किन पपड़ीदार होने लगती है और ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने के लिए लोग घरेलू नुस्खों के रूप में ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं जिससे स्किन में नमी बनी रहे। लेकिन, बता दें ठंड के मौसम में किसी भी चीज़ का इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसके बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में स्किन के लिए कुछ फायदेमंद चीज़ों का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। तो, चलिए जानते हैं सर्दियों में स्किन पर किन चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सर्दियों में इन चीज़ों को स्किन पर न करें इस्तेमाल:
-
ऑइल बेस्ड क्रीम: ऑइल बेस्ड क्रीम ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।लेकिन ऑइली और नार्मल स्किन टोन वाले लोगों को ठंड के मौसम में इनका इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। ज़्यादा ऑइली प्रोडक्ट्स से पोर्स बंद हो जताए हैं जो एक्ने का कारण बनते हैं।
-
मुल्तानी मिटटी और चंदन पाउडर: मुल्तानी मिटटी और चंदन पाउडर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं।इनके इस्तेमाल से चेहरा चमकने लगता है लेकिन सर्दियों में इनका उपयोग चेहरे के सूखेपन को बढ़ा सकता है।
-
मिनिरल ऑइल और पेट्रोलियम जेल: चेहरे पर मिनिरल ऑइल और पेट्रोलियम जेल का इस्तेमाल एक बैरियर की तरह काम करते हैं।ऐसे में इनके इस्तेमाल से स्किन और भी ज़्यादा ड्राई होती है और पोर्स बंद हो जाते हैं।
-
आलू का रस: आलू का रस वैसे तो डार्क सर्कल हटाने में कारगर है लेकिन सर्दियों के सीज़न में इसका इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह स्किन से नमी सोख लेता है और चेहरे को और भी रूखा और ड्राई बनाता है।
-
अल्कोहल बेस्ड टोनर: अल्कोहल बेस्ड टोनर स्किन से नेचुरल ऑइल भी सोख लेता है और स्किन को ड्राई बनाता है।ऐसे में सेंसिटिव और ड्राई स्किन वालों को भूलकर भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए