
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डैंड्रफ आपकी हेयर हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है। अगर आप अपने बालों को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं, तो समय रहते डैंड्रफ को दूर करने की कोशिश में जुट जाइए। क्या आप जानते हैं कि दही की मदद से आप डैंड्रफ जैसी हेयर रिलेटेड प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं? अगर नहीं, तो आपको दही को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के सही तरीके के बारे में जान लेना चाहिए।
बनाएं नेचुरल हेयर पैक
केमिकल फ्री हेयर पैक बनाने के लिए आपको आधी कटोरी दही, दो टेबलस्पून मेथी दाना और पानी की जरूरत पड़ेगी। अगर आप चाहें तो दही की जगह छाछ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सबसे पहले मेथी दाने को दो से चार घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए। अब आपको भीगे हुए मेथी दाने को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लेना है। इसके बाद एक कटोरी में दही या फिर छाछ और मेथी दाने के इस पेस्ट को मिक्स कर लेना है।
इस्तेमाल करने का तरीका
दही/छाछ और मेथी दाने के इस पेस्ट को अपने बालों पर और अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको हल्के हाथों से मसाज भी करनी चाहिए। थोड़ी देर तक इस पेस्ट को लगाए रखें और जब ये थोड़ा बहुत सूखने लगे, तब आप हेयर वॉश कर सकते हैं। आप इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इम्प्रूव करे हेयर हेल्थ
दही और मेथी दाने में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी हेयर हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। इस हेयर पैक की मदद से न केवल आप डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं बल्कि अपने रूखे-बेजान बालों को सिल्की भी बना सकते हैं। इस हेयर पैक को यूज कर आप अपने बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर फॉल की समस्या को भी अलविदा कह सकते हैं।