गर्मियां आने के साथ त्वचा तेजी से खराब होने लगता है। स्थिति ऐसी होती है कि स्किन अंदर से खराब होने लगता है, सेल्स को नुकसान होता है और फिर चेहरे में रेडनेस व सूजन की समस्या होने लगती है। दरअसल, ये सनबर्न की स्थिति है जिसमें स्किन पर तेज धूप लगने से स्किन अंदर से डैमेज होने लगती है और त्वचा पिग्नेंटेशन का शिकार होने लगता है। इसके अलावा भी चेहरे पर धूप के लगने से कई सारी समस्याएं होने लगती हैं जिसका असर लंबे समय तक नजर आता है। ऐसे में आप स्किन पर इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन बर्न को रोकने के लिए घर पहुंचते ही लगाएं ये 2 चीजें
1. बर्फ की सिकाई करें
स्किन बर्न से बचने के लिए आपको अपने स्किन की बर्फ से सिकाई करनी चाहिए। आपको करना ये है कि एक रूमाल लें और इसमें बर्फ के कुछ क्यूब्स डालकर इससे अपने स्किन पर लगाएं। कुछ देर लगातार इस काम को करते रहें। इससे स्किन को आराम मिलता है और स्किन अंदर से ठंडी पड़ जाती है। जिससे सूजन के साथ रेडनेस और खुजली में भी कमी आती है।
2. चेहरे पर दही लगाएं
चेहरे पर दही लगाना स्किन को अंदर से शांत करने में मदद कर सकता है। तो, आपको करना ये है कि जब आप कहीं बाहर से घर लौटें और चेहरा लाल व गर्म हो तो फ्रिज से थोड़ी सी ठंडी दही निकालें और इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब करें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे। इस प्रकार से ये स्किन को ठंडा करता है।
तो, बस स्किन बर्न को रोकने के लिए आपको धूप से घर लौटकर चेहरे पर इन चीजों को लगाना चाहिए। ये स्किन को आराम पहुंचाने के साथ इसके टैक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद करता है। तो, अब जब भी धूप से घर लौटें स्किन पर इन चीजों को बनाएं।