मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ न कुछ हेयर केयर और ब्यूटी टिप्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने सिर में जुएं मारने का एक उपाय शेयर किया जो कि बेहद आसान है और इसे कभी भी कोई भी इस्तेमाल कर सकते है। ये असल में एक घरेलू उपाय है जिसमें कि शरीफे के बीज का इस्तेमाल किया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि शरीफे के बीज से बालों के जुएं कैसे मार सकते हैं तो, आइए जानते हैं ये तरीका और फिर जानेंगे इसके फायदे।
बालों में जूं मारने के लिए शरीफे के बीज का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आपके बालों में जूं की समस्या बनी रहती है तो आप शरीफे के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको शरीफे के बीज को निकाल कर धो कर हल्का सा सुखाना है और फिर इसे पीसकर रख लेना है। फिर इस पाउडर में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाएं और इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं। ध्यान रखें कि ये तेल सिर्फ स्कैल्प पर ही लगाएं और इसे आंखों तक पहुंचने न दें। अब आधे घंटे रखें और फिर शैंपू कर लें।
लेदर की जैकेट, बूट्स और पर्स को खराब होने से कैसे बचाएं, जानिए रखने का सही तरीका
बालों में जूं मारने के लिए शरीफे के बीज कैसे काम आते हैं?
शरीफे के बीजों में टॉक्सिन्स होते हैं। इसके अलावा इसके माइक्रोबियल किराटिस (microbial keratitis) जैसा गुण बालों में जूं मारने में मददगार है। इस पौधे के विभिन्न हिस्सों का उपयोग फोड़े, अल्सर, कीड़ों से संक्रमित घावों, सिर की जू और त्वचा के झड़ने जैसी विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए लोक चिकित्सा में इस्तेमाल होता आया है।
चटपटा दही बैंगन बनाने की आसान रेसिपी, रोज की सब्जी से बोर हो जाएं तो जरूर ट्राई करें
तो, बस इन कारणों से आपको बालों में जूं मारने के लिए शरीफे के बीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बेहद काम के हैं लेकिन, आंखों से इसे बचा कर रखें जिसके लिए ये नुकसानदेह हो सकता है। तो, अगर आपने अभी तक बालों में जूं मारने के लिए शरीफे के बीज का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको करना चाहिए। ये उपाय सच में बेहद काम का है।
Source: www.ncbi.nlm.nih.gov