सर्दियों के मौसम स्किन का ड्राई होना बेहद सामान्य है। इस सीज़न में सिर्फ हमारी स्किन ही नहीं ड्राई होती बल्कि एड़ियां भी फटने लगती हैं। कई बार हालत ऐसे हो जाते हैं की एड़ियों में से खून निकलने लगता है जिससे इंसान चल फिर भी नहीं पाता। आपको बता दें, एड़ियां फटने के पीछे सिर्फ मासूम ज़िम्मेदार नहीं है बल्कि पैरों की ठीक से देखभाल न करना भी एक अहम वजह है। इसलिए अगर आप अपनी एड़ियों को सॉफ्ट और मुलायम बनाये रखना चाहते हैं तो घी का इस्तेमाल करना शुरू करें। घी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि ये फटी एड़ियों का भी कारगर इलाज हैं। घी से आप अपनी फटी एड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं।
स्किन के लिए असरदार है घी
घी का इस्तेमाल खाने के अलावा स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी किया जाता है। दरअसल, घी में मौजूद फैटी एसिड नमी को सील करते हैं। जिससे फटी एड़ियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
घी और हल्दी पाउडर
घी का फैटी एसिड स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। इसलिए फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए घी में हल्दी पाउडर मिलाएं। सबसे पहले एक कटोरी में घी को गर्म करें और उसके बाद उसमें एक थोड़ा सा नीम का तेल और हल्दी पाउडर डालें। आप इस पेस्ट को पैर पर लगाकर छोड़ दें। इससे आपको फटी एड़ियों से राहत मिलेगी।
घी और मोम
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए घी और मोम का इस्तेमाल बेहद असरदार है. घी और मोम लगाने से त्वाचा फटती नहीं है। बर्तन में हल्दी, मोम और घी डालकर गर्म करें। अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को पैरों में लगाएं और उसके बाद मोजे पहन लें। इससे आपको राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें -