स्किन के लिए आप नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ चेहरे से जुड़ी कई समस्यओं को कम कर सकता है। दरअसल , सर्दियां आ गई हैं और इस मौसम में स्किन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। स्किन फटने लगती है, तो एग्जिमा टिगर करता है। इसके अलावा कई बार चेहरे में खुश्की की समस्या होने लगती है। ऐसे में नारियल पानी का इस्तेमाल इन तमाम समस्याओं में समान रूप से काम करता है। साथ ही स्किन के लिए नारियल पानी के कई फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इस फल का पानी गायब कर सकता चेहरे के दाग-धब्बे-Coconut water benefits for skin in hindi
1. स्किन को नरिश करता है
इस फल का पानी स्किन को नरिश करता है और अंदर से हाइड्रेट करता है। ये आपकी स्किन में नमी को लॉक करता है और फिर हाइड्रेशन को बहाल करता है। इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है। तो, अगर सर्दियों में आप अपनी स्किन पर कुछ लगाना चाहते हैं तो नारियल पानी लगाएं। इसे आप एक बेहतर हाइड्रेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए मिठाई, बिना चीनी के सिर्फ 3 मेवा से बनाएं बर्फी
2. स्किन टोनर
स्किन की टोनिंग में आप नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये असल में फाइन रेडिकल्स के नुकसानों को कम करता है और फाइन लाइन्स में कमी लाता है। ये झुर्रियों को कम करने और स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। तो, अगर आप अपनी स्किन तो हेल्दी रखने के साथ इसकी टोनिंग चाहते हैं तो इस स्किन टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dhanvantari Jayanti 2023: धनतेरस के देवता धन्वंतरि को क्यों कहा जाता है आयुर्वेद का भगवान, जानिए क्या है मान्यता
3. पिग्मेंटेशन कम करने में मददगार
पिग्मेंटेशन कम करने में नारियल पानी बहुत तेजी से काम करता है। ये पानी स्किन में जमा गंदगी को डिटॉक्स करने के साथ दाग-धब्बों में कमी लाता है। इसके अलावा ये चेहरे की रंगत को हल्का करता है जिससे आपको एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। तो, बस इन तमाम कारणों से आपको स्किन के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।