फिटकरी को लंबे समय से स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये कसैला पदार्थ त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करता है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि ये बैक्टीरियोस्टेटिक (bacteriostatic) है, जिसका अर्थ है कि यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करता है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या इसे आप स्किन के लिए रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या हम रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं-Can I use alum daily on face in hindi?
इस सवाल का जवाब ये है कि फिटकरी को आप रोज अपने चेहरे पर लगा सकते हैं लेकिन, आपको अपने स्किन अनुसार इसका चुनाव करना होगा। जैसे कि अगर आपकी स्किन सेंसटिव नहीं हो तो आप फिटकरी को रोज 1 बार अपने चेहरे पर क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप ऑयली स्किन या एक्ने वाली स्किन पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसी भी हो पेट की चर्बी पिघला देगी किशमिश, जानें खाने का सही समय और 3 तरीके
जानें स्किन के लिए फिटकरी के फायदे-Is alum good for your skin?
स्किन के लिए फिटकरी इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। जैसे कि पहले तो, ये स्किन में एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है। दूसरा ये आपकी स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। ये चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर सकता है और स्किन से डेड सेल्स का सफाया करके स्किन को अंदर से साफ करने में मदद कर सकता है।
बिना धोए एक ही गिलास में रोज पीते हैं पानी? हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार
स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें-How to use alum for skin?
स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। पहले तो आप इसे सुबह उठने के बाद क्लींजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा जब आप ऑफिस से आएं या प्रदूषित जगहों से आएं तो फिटकरी का इस्तेमाल करना आपकी स्किन को अंदर से साफ करने और फाइन रेडिकल्स के नुकसानों से बचाव में मददगार है। तो, फिटकरी लें, थोड़ा पानी मिला कर चेहरे पर लगाएं। थोड़ा गुनगुना पानी लें और इसे पानी से अपना चेहरा धो लें।