Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Bollywood Actresses Gym look: बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस जो अपने जिम लुक्स से बटोरती हैं सुर्खियां

Bollywood Actresses Gym look: बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस जो अपने जिम लुक्स से बटोरती हैं सुर्खियां

Bollywood Actresses Gym look: रेड कार्पेट, इवेंट्स, ग्लैमर और इंटरटेनमेंट के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस को ग्लैमरस दिखना होता है। इसके लिए उन्हें जिम में घंटो पसीना बहाना पड़ता है।

Edited By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 28, 2022 19:49 IST, Updated : Sep 28, 2022 19:49 IST
Bollywood Actresses Gym look
Image Source : SOURCED Bollywood Actresses Gym look

Highlights

  • दीपिका पादुकोण के जिम लुक होते हैं स्टाइलिश
  • जिम और योग करके आज भी फिट हैं मलाइका अरोड़ा

Bollywood Actresses Gym look: बॉलीवुड एक्ट्रेस एक एक फिल्म के लाखों-करोड़ों रुपए फीस वसूलते हैं। जिससे वो एक लग्जरी लाइफ जी सकें। इन सब चीजों से भी जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वो है एक्ट्रेस की फिटनेस। बॉलीवुड में एक्ट्रेस के लिए फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि उनकी फिटनेस ही उनकी खूबसूरती को बरकरार रखती है। ऐसे में वो अपनी बॉडी में हो रहे चेंजेस में समय-समय पर ध्यान देती हैं और उसे मेंटेन रखती हैं। बॉलीवुड में फिल्म एक्ट्रेस को हॉट और बोल्ड दिखना कितना ज्यादा जरूरी है, ये हर कोई जनता है। चलिए जानते हैं दीपिका से लेकर अलिया जैसी 5 अभिनेत्रियों के बारे में जो अपने लुक्स से बी टाउन की वाहवाही बटोर रही हैं। जिनके लुक्स की पूरी दुनिया ही दीवानी है।

करीना कपूर खान

बेबो नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं। पटौदी की बेगम और दो प्यारे बच्चों की मां करीना कपूर खान स्टाइल के मामले में अन्य एक्ट्रेस की तुलना में काफी एक्सपर्ट हैं। अक्सर अपने स्टाइल और फैशन वियर के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनका स्पोर्ट्स शूज, रेसर ब्लैक टीज के साथ लूज और स्ट्रेच ट्रैक पेंट्स में ट्रेंडी जिम लुक अकसर सबसे जुदा रहता है। 

दीपिका पादुकोण

स्टाइल आइकन दीपिका अक्सर अपनी किसी ना किसी बात से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं चाहे वह एक्टिंग हो या उनका ड्रेस सेंस। दीपिका खुद को फिट रखने के लिए जिम करना नहीं भूलती। स्पोर्ट्स ब्रा की काफी ज्यादा शौकीन हैं। दीपिका को जिम लुक वाकई वाहवाही बटोरने के लायक होता है। 

अलिया भट्ट 

काफी सुपर हिट मूवी देने वाली, रनबीर कपूर की दुल्हनिया आलिया भट्ट वैसे तो इन दिनों प्रेग्नेंट चल रही हैं। लेकिन प्रेगनेंसी से पहले अलिया भट्ट का जिम वाला लुक काबिले-तारीफ रहता था। आलिया के जिम लुक में नियोन रंग की टीज और जेगिंग शामिल है। इस लुक को यंगस्टर काफी पसंद करते हैं। वह अपनी जिम लुक को सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं।

मलाइका अरोड़ा

दबंग की मुन्नी के नाम से प्रसिद्ध, बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका के जिम लुक की बात करें, तो उनका लुक काफी ट्रेंड में रहता है। फिटनेस फ्रीक मलाइका अक्सर हेल्थ और डाइट से संबंधित वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करती रहती हैं। जिम लुक में मलाइका टीज और शॉर्ट्स में सबसे ज्यादा नजर आती हैं। अक्सर लोग उन्हें जिम के बाहर स्पॉट करते हैं।

जैकलीन फर्नांडीज

बी टाउन की सबसे ज्यादा फिट एक्ट्रेस जैकलीन अपनी ड्रेसिंग और जिम लुक के लिए काफी पसंद की जाती है। अपने वर्कआउट सेशन के दौरान वो टैंक टॉप और शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं। अब तक आप इस एक्ट्रेस को रेस 3 और जुड़वा-2 में देख चुके हैं। इन मूवी में इनके अभिनय की भी सराहना की गई थी। 

ये पांच बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो अपने जिम लुक से बी-टाउन में वाहवाही बटोर रही हैं।

ये भी पढ़ें - 

Ekta kapoor ने इस एक्टर को दे डाला था दिल, कहा-'मैं होती उनकी पत्नी' पर...

Bhabhi ji ghar par hai: 'भाभी जी घर पर हैं' के इस एक्टर के 19 साल के बेटे का निधन, सुनील पाल ने जताया दुख

Richa Chadha Ali Fazal Wedding: राजौरी गार्डन के छोले भटूरे से नटराज की चाट तक, ये है शादी का खास मेन्यू

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement