दाढ़ी बनाने के बाद अक्सर पुरुष महसूस करते हैं उनकी त्वचा सूखी और खुरदरी महसूस होती है। इतना ही नहीं स्किन की कई समस्याएं बढ़ी हुई नजर आती हैं। जैसे कि चेहरे पर रेजर के कट और इसके कारण होने वाले छोटे-छोटे दाने। इसके अलावा चेहरे पर खुजली महसूस होती है या जो रह-रहकर परेशान करती है। यही नहीं कई बार स्किन अंदर से बेजान नजर आती है और छूने पर लगता है कि त्वचा डिहाइड्रेटेड है। इसके अलावा कई बार एक्ने की समस्या भी बढ़ जाती है और चेहरे पर और खुजली व जलन होने लगती है। ऐसे में चेहरे पर गुलाबजल लगाना फायदेमंद हो सकता है। क्यों और कैसे, जानते हैं।
दाढ़ी बनाने के बाद गुलाबजल लगाने के फायदे-benefits of applying rosewater
दाढ़ी बनाने के बाद आपको अपनी स्किन पर कॉटन की मदद से गुलाबजल लगाना चाहिए। ऐसा करना आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद कर सकती है। गुलाब जल आपकी स्किन के पोर्स में जाकर त्वचा को नमी प्रदान कर सकती है। इतना ही नहीं गुलाब जल स्किन को अंदर से ठंडक प्रदान करती है और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाती है। ये स्किन में रेजर के कट और खुजली को कम करने में मददगार है।
बालों में तेल मसाज करते समय इन 2 चीजों पर दें जोर, तभी मिलेगा रोम-रोम को फायदा
एंटीबैक्टीरियल है गुलाब जल
गुलाबजल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर है जो कि स्किन तो अंदर से साफ करने में मददगार है। साथ ही ये चेहरे में एक्ने की समस्या को भी कम करने में मददगार है। इतना ही नहीं अगर दाढ़ी बनाने के बाद आपकी स्किन लाल हो गई है या आपको कुछ एलर्जी जैसा महसूस हो रहा है तब भी गुलाब जल लगाना फायदेमंद है। ये एलर्जी और चेहरे पर लगे दानों को शांत करता है और स्किन को कई समस्याओं से बचाव में मदद करता है।
हर किसी को पसंद आएगा पनीर से बना ये नाश्ता, फटाफट नोट कर लें ये 10 minute recipes
इतना ही नहीं आप आप गुलबाजल को एक क्लींजर ती तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और चेहरे की गंदगी को डिटॉक्स करता है। तो, इन तमाम फायदे के लिए दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।