Highlights
- एलोवेरा और दही के अंदर एक जैसे गुण पाए जाते हैं।
- बेसन के अंदर स्किन व्हाइटनिंग के गुण पाए जाते हैं।
Beauty Tips: खूबसूरती की चाह भला किसे नहीं होती। खासतौर पर महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए न जाने कितने पैसे पानी की तरह बहा देती हैं। वहीं कुछ महिलाएं सुंदर दिखने के लिए आए दिन तरह-तरह के नुस्खे आज़माती रहती हैं। हालांकि खूबसूरत दिखने की चाह रखने में कोई बुराई नहीं है। कई बार आपने देखा होगा गर्मियों में अक्सर सभी को टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। हाथों पर और पैरों पर कालापन दिखाई देने लगता है। जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। लेकिन अब घबराने की ज़रूरत नहीं है। एलोवेरा के इस्तेमाल से इसे कम किया जा सकता है।
एलोवेरा और दही
- - एलोवेरा और दही के अंदर एक जैसे गुण पाए जाते हैं। दोनों के इस्तेमाल से हाथ-पौरों के कालेपन को दूर किया जा सकता है।
- - 3 बड़ी चम्मच में 2 चम्मच एलोवेरा मिलाएं।
- - दोनों के मिलाकर अच्छे से कालेपन वाली जगह पर मालिश करें।
- - कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से लाभ नज़र आएगा।
स्वतंत्रता के 75वें साल पर स्पेशल दिखने के लिए पहनें ये ट्रेंडी आउटफिट्स, आजादी के रंग में डूबे आएंगे नजर
एलोवेरा और बेसन
- - एलोवेरा और बेसन के अंदर स्किन व्हाइटनिंग के गुण पाए जाते हैं।
- - दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाएं।
- - इस पैक को हाथों पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
एलोवेरा और हल्दी
- - हल्दी के अंदर कई सारे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। बीमारी से लेकर स्किन की परेशानी तक, हल्दी से सभी का इलाज किया जा सकता है।
- - एक कटोरी में तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
- - इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं और ऐसे ही छोड़ दें। अब हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
Glowing Skin Face Packs: चेहरे पर लाना चाहते हैं चांद सा निखार, तो आज ही लगाएं फल और सब्जियों से बने फेस पैक
एलोवेरा और नींबू
- - नींबू के अंदर एलोवेरा की तरह कालेपन को हटाने के गुण पाए जाते हैं।
- - एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं।
- - इस पेस्ट को हाथों और कोहनियों पर लगाएं. थोड़ी देर ऐसे ही रहने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें