Highlights
- खीरें के अंदर कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।
- खीरा विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर होता है।
Beauty Tips: अक्सर लोग अपने खूबसूरती बढ़ाने के उपाय तलाश करते रहते हैं। हर किसी की स्किन एक-दूसरे से अलग होती और अलग तरह से रिएक्ट करती है। जैसे किसी की स्किन को धूप अच्छी लगती है तो किसी की स्किन के लिए धूप परेशानियों वी वजह बन सकती है। ऐसे ही बारिश में मौसम में कई लोगों की स्किन काफी चिपचिपी हो जाती है। खासतौर पर ऑयली स्किन वाले लोग बारिश के मौसम काफी परेशानियों का सामना करते हैं।
इस मौसम में दाने और तरह-तरह की चीज़े चेहरे पर निकल जाती हैं। ऐसे में आपके लिए आज हम लेकर आए हैं एक देसी नुस्खा। जिसे आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से या फिर अपनी मम्मी से जरूर सुना होगा। हम बात कर रहे हैं खीरे के पेस्ट की । जिसे दूध में मिलाकर बनाया जाता है। खीरें के अंदर कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। खीरा विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर होता है। खीरे के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से ये मुंहासों, उम्र से पहले एजिंग के निशान कम किए जा सकते हैं।
Beauty Tips: उमस भरे मौसम में ऐसे करें मेकअप, नहीं होगा खराब
खीरे के पेस्ट को कैसे करें तैयार
- सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लें
- अब इस खीरे को पीस लें
- खीरे के पानी को थोड़ा सा निचोड़ दें
- इसके बाद इसमें दूध मिलाए
Kitchen Hacks : क्या आप से भी बार-बार जल जाती है कढ़ाही? जानिए मिनटों में कैसे करें साफ
उपयोग का तरीका
- तैयार किए गए इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- उसके बाद करीब एक या दो मिनट तक चेहरे की मालिश करें।
- फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।