Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: हैवी गोल्डन लहंगा पहन दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, देखें ब्राइडल लुक की फोटोज

Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: हैवी गोल्डन लहंगा पहन दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, देखें ब्राइडल लुक की फोटोज

Ankita Lokhande Bridal Look: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं। अंकिता इस खास मौके पर गोल्डन रंग का लंहगा पहनकर दुल्हन बनीं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 15, 2021 10:49 IST
Ankita Lokhande wear a Heavy embroidered golden lehenga by Manish malhotra
Image Source : INSTAGRAM/LOKHANDEANKITA Ankita Lokhande wear a Heavy embroidered golden lehenga by Manish malhotra 

Highlights

  • अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बंधन में बंध गए हैं।
  • अंकिता लोखंडे ने शादी के दिन गोल्‍डन लहंगा पहना।

अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन  संग सात फेरे ले लिए हैं। अंकिता-विक्की ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। अंकिता ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस खास मौके पर अंकिता ने ट्रेडिशनल लाल लहंगे को छोड़ कर गोल्डन रंग के लंहगे को चुना, जिसमें वह लाजवाब लग रही थीं।

अंकिता और विक्की की शादी का प्रोग्राम करीब 3 दिनों तक चला, जिसमें अंकिता लोखंडे एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं। हर एक लुक ने फैंस को काफी पसंद आया। वहीं ब्राइडल लुक एकदम अलग होने पर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। 

कैटरीना कैफ ने प्री-वेडिंग में पहनी विंटेज साड़ी, 40 कारीगरों ने 1800 घंटों में की थी तैयार

अंकिता के ब्राइडल ड्रेस की बात करें तो उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नूरियत कलेक्शन में से चुना। भारी-भरकम इस लंहगे में गोल्डन धागों से हैवी एंब्राइड्री की गई है। इस लुक के साथ गोल्डन कलर का Sheer Veil खूबसूरती को और बढ़ा रहा था।  

इस खूबसूरत लुक के साथ अंकिता ने न्यूड मेकअप के साथ लाल रंग की बिंदी लगाई। इसके साथ बन बनाया।

एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की, जिसमें उन्होंने बड़ी नथ, भारी कंगन और नेकलेस के साथ माथा पट्टी कैरी किया। इसके साथ ही गोल्डन कलर के कलीरे ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया।

अंकिता लोखंडे-विक्की की संगीत सेरेमनी में सज-धजकर महारानी लुक में पहुंची कंगना रनौत, देखें तस्वीरें

वहीं विक्की जैन के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन वर्क किया हुआ व्हाइट रंग का शेरवानी  पहना। 

अंकिता और विक्की जैन की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। अंकिता भारी भरकम लहंगा पहने हुए है, जिसके कारण उन्हें फेरे लेने में भी काफी समस्या हो रही हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement