अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें पिछले कुछ महीनों से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जामनगर में भव्य प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया उसके बाद क्रूज पर शानदार पार्टी हुई और अब शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अंबानी परिवार के छोटे बेटे की शादी में अब सिर्फ 8 दिन ही बचे हैं। पूरा परिवार अब शादी की रस्मों में बिजी है। बुधवार को अनंत राधिका की 'मामेरू' सेरेमनी का आयोजन किया गया। मामेरू के लिए अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने खास गुजराती लुक कैरी किया। लहंगा चोली पहने राधिका किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। राधिका मर्चेंट के इस लुक की जमकर तारीफ की जा रही है। जानिए राधिका मर्चेंट के लुक में ऐसा क्या खास है?
सोने के तारों से जड़ा है राधिका का लहंगा
मामेरू रस्म के दौरान राधिका मर्चेंट ने रानी पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो एकदम राजकुमारी जैसी दिख रही हैं। राधिका मर्चेंट के इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। राधिका का बांधनी लहंगा बनारसी ब्रोकेट कपड़े से तैयार किया गया है। लहंगे को बॉर्डर पर सोने के तार से जरदोजी का काम किया गया है। इतना ही नहीं लहंगे और दुपट्टे के किनारे पर दुर्गा मां के श्लोक भी लिखे गए हैं। लहंगे का घेर बनाने के लिए 53 मीटर बंधेज का कपड़ा इस्तेमाल किया गया है।
ब्लाउज और दुपट्टे के लटकन पर अटक जाएंगी नजरें
वहीं राधिका मार्चेंट ने अपने लहंगे के साथ विंटेज कोटी स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। राधिका के ब्लाउज में पिंक के साथ ऑरेंज शेड का इस्तेमाल किया गया है। कोटी ब्लाउज में भी जरदोजी का सोने के तार से जड़ाऊ काम किया गया है। दुपट्टे में भी पिंक और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन रखा गया है। ब्लाउज के स्लीव्स और दुपट्टे में लटकन, अंबानी परिवार की बहू की खूबसूरती में चारचांद लगा रहे हैं।
मांग टीका और चोटी में लगाया चांद
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन जब सज-धजकर पहुंची तो हर कोई देखता रह गया। राधिका ने अपने लुक को कमरबंध और बालों में चांद चोटी लटाक कर कंप्लीट किया। राधिका ने गले में चोकर स्टाइल नेकपीस, क्लासिक ईयरिंग्स और मांगटीका पहना है। राधिका इस लुक में पूरी गुजराती बहू लग रही हैं। वैसे फंक्शन में नीता अंबानी से लेकर बड़ी बहू श्लोका और बेटी ईशा अंबानी तक सभी गुजराती आउटफिट में ही नजर आए।