बालों के लिए आंवला और फिटकरी (Amla fitkari ke fayde for hair) , दोनों ही काफी फायदेमंद है। दरअसल, आंवला में विटामिन सी है तो फिटकरी बालों को काला करने और इसके रंगत सुधारने वाले गुण। इसके अलावा ये दोनों मिला कर कोलेजन बूस्ट करते हैं और बालों को काला करने में मदद करते हैं। साथ ही आंवला और फिटकरी डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या को भी कम कर सकते हैं। इसके अलावा भी बालों के लिए इसके कई फायदे हैं। कैसे, जानते हैं। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं इन दोनों से हेयर पैक कैसे तैयार करें।
आंवला और फिटकरी का हेयर पैका ऐसे बनाएं
आंवला और फिटकरी का हेयर पैक बनाने के लिए आप आंवले का पाउडर या साबुत आंवले का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में पहले आंवले का बीज निकाल कर इसे पीस लें। या इसका पाउडर लें और इसमें फिटकरी का पानी मिलाएं। इसके बाद दोनों का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे अपने बालों में लगाएं।
आलिया भट्ट ने प्रेगनेंसी के दौरान रोज 3 महीने तक खाई मूसली, जानें इसे खाने के खास फायदे
बालों के लिए आंवला और फिटकरी के फायदे-Amla fitkari ke fayde for hair in hindi
1.सफेद बालों में लगाएं आंवला और फिटकरी
सफेद बालों की समस्या में आप आंवला और फिटकरी का हेयर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तो फिटकरी आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज करेगी। दूसरा आंवले का विटामिन सी और जिंक इसे जड़ों से पोषण देगा और फिर सफेद बालों को काला करने में मदद करेगी।
2. बालों का झड़ना कम होगा
बालों के झड़ने से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आप आंवला और फिटकरी का हेयर पैक इस्तेमाल करके इस समस्या से बच सकते हैं। दरअसल, फिटकरी स्कैल्प में पोर्स को खोलती है और आंवला उसमें कोलेजन बूस्ट करती है। इस तरह से ये दोनों मिल कर बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं और इसका झड़ना कम करते हैं।
क्या आपको ज्यादा ठंड लगती है? शरीर में हो सकती है इन 4 चीजों की कमी
3. डैंड्रफ में
डैंड्रफ की समस्या में आंवला और फिटकरी दोनों ही फायदेमंद है। पहले तो इसका विटामिन सी स्कैल्प को साफ करता है। दूसरा फिटकरी का एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प इंफेक्शन का सफाया करती है और इस तरह ये डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है।