Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. क्या आपकी भी स्किन सेंसिटिव है? एलोवेरा और ग्लिसरीन से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

क्या आपकी भी स्किन सेंसिटिव है? एलोवेरा और ग्लिसरीन से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

एलोवेरा और ग्लिसरीन के फायदे: एलोवेरा और ग्लिसरीन, दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को अंदर से नमी देने वाला हो सकता है। आइए, जानते हैं इनके खास फायदे।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Feb 14, 2023 16:09 IST, Updated : Feb 14, 2023 16:09 IST
Aloe vera and glycerin
Image Source : FREEPIK Aloe vera and glycerin

एलोवेरा और ग्लिसरीन के फायदे: कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती हैं। यानी कि इन लोगों की स्किन पर किसी भी चीज का तेजी से असर होता है। इसके अलावा ऐसी स्किन वाले लोगों को दूसरों की तुलना त्वचा की कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में  एलोवेरा और ग्लिसरीन (aloe vera and glycerin), दोनों का कॉम्बिनेशन आपके लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है। ये दोनों मिल कर आपकी स्किन की कई समस्याओं को कम करने के साथ इसे अंदर से नरिश करने में भी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा भी स्किन के लिए इन दोनों के कई फायदे हैं, जानते हैं विस्तार से। 

स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा और ग्लिसरीन-How to use aloe vera and glycerin for sensitive skin

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर मलें। 15-20 मिनट बाद धो लें। इसके अलावा आप इन दोनों ही चीजों से एक फेस सीरम भी तैयार कर सकते हैं जो कि स्किन को अंदर से नरिश करने में मदद करेगा। 

आपके घर में आ रहा पानी ही तो नहीं है सफेद बालों की जड़? ये 1 नुस्खा समस्या को कर देगा हल

सेंसिटिव स्किन के लिए एलोवेरा और ग्लिसरीन के फायदे-Aloe vera and glycerin for sensitive skin in hindi

1. स्किन का बचाव करता है

एलोवेरा और ग्लिसरीन, दोनों को एक साथ मिला कर लगाने से आप अपनी स्किन का बचाव कर सकते हैं। ये दोनों ही कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं जो कि स्किन को अंदर से नरिश करने का काम करते हैं। साथ ही ये दोनों एक प्रोटेक्टिव फिल्म तैयार करते हैं जिससे स्किन का बचाव होता है।

 Aloe vera and glycerin for sensitive skin

Image Source : FREEPIK
Aloe vera and glycerin for sensitive skin

2. क्षतिग्रस्त त्वचा को हील करते हैं

एलोवेरा और ग्लिसरीन का मॉइस्चराइजिंग गुण क्षतिग्रस्त त्वचा की हीलिंग में काम करती है। एलोवेरा का नियमित रूप से त्वचा पर इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम, चिकनी और चमकदार बनती है। तो, ग्लिसरीन त्वचा में हाइड्रेशन बहाल करता है। 

हिबिस्कस ऑइल का ऐसे इस्तेमाल करने से डैमेज हेयर में आ जाएगी जान, बुढ़ापे में भी नहीं चमकेगी सिर पर चांदी

साथ ही ये दोनों स्किन को रेडनसे से बचाते हैं और स्किन में सूजन को कम करते हैं। इसे लगाने से आपको एक्ने और ड्राई स्किन की भी समस्या नहीं होगी। तो, अगर आपने इन दोनों का अब तक इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर आजमाएं। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement