महंगे फेशियल की जगह ट्राई करें आइस वॉटर फेशियल, स्किन की इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
फैशन और सौंदर्य | 07 Mar 2024, 8:30 PMइन दिनों देश दुनिया में सिर्फ कोरियन स्किन केयर रूटीन ही लोगों के बीच पॉपुलर नहीं हो रहा है बल्कि आइस वॉटर फेशियल का भी लोगों के बीच बेहद क्रेज़ देखने को मिल रहा है। चलिए हम आपको इसके फायदे बताते हैं।