क्या होता है केराटोसिस पिलारिस जिसमें बिगड़ जाती है स्किन की कंडीशन, एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के उपाय?
फैशन और सौंदर्य | 01 Oct 2024, 4:23 PMकेराटोसिस पिलारिस में स्किन की कंडीशन खराब हो जाती है। हाथ और पैरों में कड़क दाने नुमा पैच आने लगते हैं। आम भाषा में इस स्थिति को चिकन स्किन भी कहा जाता है।