एलोवेरा और चिया सीड्स से एजिंग होगी रिवर्स, स्किन को मिलेगा इंस्टेंट निखार; जानें घर पर कैसे बनाएं ये DIY फेस पैक?
फैशन और सौंदर्य | 28 Jul 2024, 1:23 PMएलोवेरा और चिया सीड्स चेहरे की डलने, झाई और झुर्रियों को दूर कर सकते हैं। इनसे बना फेस पैक स्किन को हमेशा हाइड्रेटेड रखता है जिससे स्किन एजिंग और एक्ने से बची रहती है। तो, चलिए जानते हैं आप यह फेस पैक घर पर कैसे बनाएं?