चेहरे की खूबसूरती छीन सकती है पिंपल्स को फोड़ने की आदत, जान लें साइड इफेक्ट्स
फैशन और सौंदर्य | 20 Sep 2024, 11:02 PMक्या आप भी चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स को फोड़ देते हैं या फिर उन्हें बार-बार छूते रहते हैं? अगर हां, तो आपको अपनी इस आदत को सुधार लेना चाहिए वरना आपकी स्किन हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।