Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Zero के प्रमोशन पर इतने कीमत का व्हाइट वन स्लीव्स ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंचीं अनुष्‍का शर्मा, कीमत कर देगी हैरान

Zero के प्रमोशन पर इतने कीमत का व्हाइट वन स्लीव्स ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर पहुंचीं अनुष्‍का शर्मा, कीमत कर देगी हैरान

Zero Movie: जीरो के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का फ्रिदर स्लीव्स वन शोल्डर व्रेप ड्रेस में नजर आईं। जो कि डिजाइनर गौरी और अनामिका के कलेक्शन RTW 19 में से एक था। जानें कीमत।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 24, 2018 13:29 IST
Anushka Shrma
Image Source : INSTRAGRAM/GAURIANDANIMIK Anushka Shrma

Zero Movie: बॉलीवुड अभि‍नेत्री अनुष्‍का शर्मा के फैशन सेंस और स्‍टाइल की कायल कई दिग्‍गज अदाकाराएं भी हैं। अनुष्‍का खुद हमेशा अपने लुक को लेकर काफी सजग रहती हैं और वह अपन फैंशन ब्रैंड भी चलाती हैं। हाल ही में अनुष्‍का फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ सा रे गा मा के सेट पर पहुंची थीं। यहां अनुष्‍का व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं उसकी कीमत का अंदाजा भी आप नहीं लगा पाएंगे।

जीरो के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का फ्रिदर स्लीव्स वन शोल्डर व्रेप ड्रेस में नजर आईं। जो कि डिजाइनर गौरी और अनामिका के कलेक्शन RTW 19 में से एक था।

इसके साथ ही अनुष्का ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हेयरस्टाइल में बन बनाया हुआ था। इसके साथ ही कानों पर पर्ल ईयररिंग्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Anushka Shrma

Anushka Shrma

अब इस खूबसूरत ड्रेस की बात करें तो खुद गौरी और अनामिका ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट में बताया है कि इसकी कीमत 38 हजार रुपए है।

आपको बता दें कि अनुष्‍का शर्मा जीरो में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो चल नहीं पाती है और हमेशा व्‍हीलचेयर पर रहती है। उसे ऐसी बीमारी है जिसमें वो हमेशा हिलती रहती है। वो ठीक से बोल भी नहीं पाती है और बउआ सिंह बने शाहरुख खान उसकी तस्‍वीर देखकर शादी करने के लिए बेचैन हो जाते हैं। वहीं शाहरुख खान 40 साल के बौने आदमी का रोल निभा रहे हैं जिसकी अब तक शादी नहीं हो पाई है। निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्‍म की कहानी यूपी के मेरठ की है। 

लाखों के कपड़े पहनकर मलाइका अरोड़ा अपनी खास दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी का लिया मजा, देखें तस्वीरें

सोनम कपूर इस पोस्ट के कारण हो गई ट्रोल, बोली थी फैशन ट्रेंड को लेकर ये बात

सर्दियों में दिखना है ट्रेंडी और बोल्ड, तो ट्राई करें Cape Saree

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement