Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Year Ender 2019: इस साल बॉलीवुड डीवाज के बीच छाई रहीं मनीष मल्होत्रा की शिमरी सीक्वेंड साड़ी

Year Ender 2019: इस साल बॉलीवुड डीवाज के बीच छाई रहीं मनीष मल्होत्रा की शिमरी सीक्वेंड साड़ी

साल 2019 में सबसे ज्यादा शिमरी सीक्वेंड साड़ियों का क्रेज रहा है। जो फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से एक है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : December 30, 2019 9:58 IST
manish malhotra, shimmer saree, year ender 2019
manish malhotra shimmer saree

साल 2019 में फैशन का एक अलग ही आयाम देखने को मिला। पूरे साल नई-नई डिजाइन्स के साथ-साथ पुराने जमाने की कई डिजाइन्स एक बार फिर फैशन में आ गई है। ऐसे में अगर साड़ियों की बात हो रही है तो सबसे ज्यादा क्रेज शिमरी साड़ियों का रहा है। जिसमें अधिकतर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आ चुकी हैं।

साल 2019 में सबसे ज्यादा शिमरी सीक्वेंड साड़ियों का क्रेज रहा है। जो फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से एक है। इन साड़ियों की सेलिब्रिटीज इस कदर दिवानी हुई कि किसी न किसी इवेंट, पार्टी में पहनकर नजर ही आ जाती थी। 

शिमरी साड़ी को करीना कपूर, करिश्मा कपूर, जैकलीन फर्नाडी़ज, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर से लेकर जाह्नवी कपूर, नताशा पूनावाला जैसी फेमम फैशन आइकन ने पहना। हर एक सेलिब्रिटी अपने हिसाब से इस साड़ी को कैरा करते हुए नजर आया। देखें साल 2019 में कौन सी अभिनेत्री किस तरह इन साड़ियों में दिखीं सबसे हॉट। 

kareena kapoor

kareena kapoor

करीना कपूर

करीना कपूर अपनी लुक्स के कारण सालभर छाई रही हैं। वह ट्रेडिशनल ने लेकर वेस्टर्न लुक में कहर बरपाती हुई नजर आ चुकी हैं। करीना ने रोज़ पिंक साड़ी पहनी। जिसके साथ उन्होंने मटैलिक-पीच डीप नेक बैकलेस ब्रालेट के साथ स्टाइल किया था। इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ डायमंड चोकर पहना। इस लुक में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी। 

'दबंग-3' के प्रमोशन के दौरान स्टनिंग अवतार में नज़र आईं सोनाक्षी सिन्हा

janhvi kapoor

janhvi kapoor

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा की इस खूबसूरत साड़ी को कैरी किया। जाह्नवी ने लैवेंडर कलर की साड़ी पहनी। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज़ पहना था। इस लुक के साथ जाह्नवी ने लाइट मेकअप, ग्लोसी लिपस्टिक के साथ कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहने।  

हू-ब-हू मां जैसे लुक में नजर आईं जाह्नवी कपूर, यूजर्स बोले- श्रीदेवी की डुप्लीकेट

karishma kapoor

karishma kapoor

करिश्मा कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर फिल्मों से कोसों दूर है लेकिन अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उन्होंने एक फैशन शो में मनीष मल्होत्रा की शिमरी साड़ी में से ब्लैक कलर को चुना। इस लुक के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और मेसी हेयर बनाए हुए नजर आईं। 

kriti sanon

kriti sanon

कृति सेनन
पानीपत की एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस साल अपने लुक से कई लोगों को इंप्रेस किया। उन्होंने भी एक इवेंट में क्रीम कलर की शिमरी साड़ी। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ कैरी किया। वहीं एक्ससेरीज की बात करें तो उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ एक हाथ में कंगन कैरी किया। वहीं लाइट मेकअप, ग्लोसी लिप के साथ हेयरस्टाइल में बन बनाकर फ्लॉवर लगाया। इस लुक में कृति काफी खूबसूरत नजर आईं।   

natasha poonawala

natasha poonawala

नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला जहां इस बार अजब-गजब लुक में नजर आईं। वहीं उनके कुछ ऐसे लुक थे जिसमें हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिकी रह गई। ऐसा ही लुक था मनीष मल्होत्रा की शिमरी साड़ी के साथ। उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की। उन्होंने एकदम अलग ही अंदाज में साड़ी पहनी। इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग रानीहार पहना।  वहीं मेकअप में स्मोकी आइज के साथ न्यूड लिपस्टिक और मेसी बन के साथ अपने लुक को पूरा किया। 

bhumi pednekar

bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर
पति पत्नी और वो की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने जहां खुद को एकदम स्लिम करके सबसे होश उड़ा दिए। वहीं अपने लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना रही है। जहां हर एक सेलिब्रिटीज ने मनीष मल्होत्रा के शिमरी साड़ी कलेक्शन से कलर्ड साड़ी पहनी लेकिन भूमि ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर हर किसी का मुंह बंद कर दिया। इस लुक में भूमि काफी हॉट नजर आईं। 

tara sutaria

tara sutaria

तारा सुतारिया
तारा सुतारिया अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान कई लुक्स में नजर आईं। लेकिन जब वह शिमरी साड़ी पहनकर नजर आईं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर जाकर टिक गई। तारा ने ग्रे कलर की साड़ी पहनी। इस लुक के साथ मैचिंग ब्रालेट और गले में खूबसूरत नेकपीस पहने हुए नजर आईं।   

jacqueline fernandez

jacqueline fernandez

जैकलीन फर्नाडीज
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अपनी प्यारी सी स्माइल से हर किसी को  मुस्कराने में मजबूर कर देती हैं। इस साल जैकलीन के कई लुक देखने को मिले। वहीं शिमरी साड़ी की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की शिमरी साड़ी। इस लुक के साथ उन्होंने  ग्रे कलर का ब्रालेट पहना। वहीं लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। 
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail