Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. यामी गौतम ने दिए लड़कियों को क्लासिक फैशन कुछ दिलचस्प टिप्स

यामी गौतम ने दिए लड़कियों को क्लासिक फैशन कुछ दिलचस्प टिप्स

यामी गौतम ने फैशन से जुड़ी कुछ खास दिलचस्पों बातों का खुलासा किया है। यामी को इंडस्ट्री में उनके सिंपल स्टाइल के लिए पहचाना जाता है। उनका कहना है कि उन्हें हर मौसम में कुछ फैशनेबल कपड़े पहनना बेहद पसंद हैं, लेकिन वह क्लासिक कपड़ों से कभी नहीं ऊबती है

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: July 08, 2017 10:30 IST
yami- India TV Hindi
yami

मुंबई: फिल्मी अदाकाराएं जो कुछ भी पहनती हैं वह उसमें खूब फबती हैं। दर्शक इन अभिनेत्रियों की एक झलक के भी दिखाने रहते हैं। हाल ही में अभिनेत्री यामी गौतम ने फैशन से जुड़ी कुछ खास दिलचस्पों बातों का खुलासा किया है। यामी को इंडस्ट्री में उनके सिंपल स्टाइल के लिए पहचाना जाता है। उनका कहना है कि उन्हें हर मौसम में कुछ फैशनेबल कपड़े पहनना बेहद पसंद हैं, लेकिन वह क्लासिक कपड़ों से कभी नहीं ऊबती हैं और यह हमेशा उनकी पसंद में शुमार रहता है। टाटा क्लिक नाउ और वाउ अभियान का चेहरा फिल्म 'विक्की डोनर' की अभिनेत्री ने कपड़ों और स्टाइल को लेकर मानती हैं कि सहज और स्टाइलिश कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं:-

* एक बढ़िया सफेद टी-शर्ट आपके पास जरूर होना चहिए, इसे स्कर्ट, पलाजो या जींस के साथ पहना जा सकता है, जो क्लासिक लुक देता है। व्हाइट क्रू नेक (गोल गला) वाले टी-शर्ट किसी भी लड़की के ऊपर फबती है।

* फुटवेयर की जब आती है तो न्यूड पम्प्स सबेस भरोसेमंद और वर्सेटाइल विकल्प हैं। आप इन्हें टी-शर्ट, स्कर्ट या किसी भी परिधान के साथ पहन सकती हैं।

* स्कीनी (टाइट व चिपके हुए) आजकल बाजारों में आसानी से उपलब्ध हैं और वार्डरोब में इन्हें जरूर शामिल करना चाहिए। लड़कियों को जींस के साथ प्रयोग जरूर करना चाहिए और अपना स्टाइल और ट्रेंड सेट करने की कोशिश करनी चाहिए। क्रॉप्ड जींस पहनें, जो हर आकार के शरीर पर जंचता है।

* काम पर जाने के लिए या रात में दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए क्लासी बैग रखें, जो आपके लुक के साथ सूट करें। आप शोल्डर बैग या टोट्स, टैन या बीज या लेदर (चमड़ा) बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* मुझे आभूषण ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन हर लड़की को अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए अपने पास कुछ खास एक्सेसरीज रखने चाहिए। एक बड़ा सा गोल्ड वॉच (घड़ी) पहनें। जो खूबसूरत लुक देगा। यह आपकी एक्सेसरी में जरूर शामिल होनी चहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement