इसे अंगुली, स्पोंज से या ब्रश से जो आपको अच्छा लगे उस तरह लगा सकते है। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को किसी जेंटल फेस वाश से धोकर हल्का सा मोइशचराइजर लगा कर पांच मिनट बाद रुकें। फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर या प्राइमर लगा सकते है। शुरुआत में गालों पर , फॉर हेड , नाक और चिन पर लगाये।
अब इसे फैला कर चेहरे को एकसार कर लें। कहीं ज्यादा कहीं कम नहीं होना चाहिए। डार्क सर्कल , एक्ने ,डार्क स्पॉट आदि का ध्यान रखते हुए इन निशानों को छुपाते हुए फैला लेना चाहिए। गर्दन वाले हिस्से को भी समान रूप से कवर करना चाहिए।