Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. यह एक्ट्रेस फाउंडेशन का बिल्कुल नहीं करती इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह

यह एक्ट्रेस फाउंडेशन का बिल्कुल नहीं करती इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह

फाउंडेशन Skin Care एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। फाउंडेशन Foundation स्किन के कलर का वो मेकअप है जिसकी मदद से असमान या चेहरे की स्किन के कलर में कमियों को छुपाकर चेहरे की रंगत को एकसार किया जा सकता है। इसकी मदद से चेहरे का रंग बदला भी जा सकता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 01, 2018 14:41 IST
Keira Knightley
Keira Knightley

नई दिल्ली: फाउंडेशन Skin Care एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। फाउंडेशन Foundation स्किन के कलर का वो मेकअप है जिसकी मदद से असमान या चेहरे की स्किन के कलर में कमियों को छुपाकर चेहरे की रंगत को एकसार किया जा सकता है। इसकी मदद से चेहरे का रंग बदला भी जा सकता है। 

Related Stories

अभिनेत्री किएरा नाइटली ने बताया कि वह त्वचा में नयापन बनाए रखने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करतीं। नाइटली ने वेबसाइट 'वोग डॉट को डॉट यूके' से कहा, "मैं सुबह मॉइस्चराइजर और कॉनसीलर का प्रयोग करती हूं और फाउंडेशन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करती, मुझे ज्यादा मेकअप पसंद नहीं, इसलिए हमेशा इससे दूर रहना पसंद करती हूं।"

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'कोलैटरल ब्यूटी' की अभिनेत्री ने बताया कि वह किस तरह त्वचा संबंधी समस्या से निपटने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं 24 साल की थी तो मेरी त्वचा बहुत खराब थी और तब मैं कुछ नहीं करती थी। इसके बाद मैंने इस पर विचार किया कि मेरे लिए क्या बेहतर रहेगा।"

फाउंडेशन के रंग का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। अपने चेहरे पर ट्राई करके मेच करने के बाद लेना चाहिए न कि हाथ पर लगा कर। ये लूज पाउडर , कॉम्पैक्ट पाउडर , क्रीम , लिक्विड आदि सभी तरह का आता है। आपको जिस तरह का फाउंडेशन लगाना ज्यादा आराम दायक लगे चाहे वो पाउडर हो या क्रीम या लिक्विड वो ले सकते है। ट्राई करके देखना चाहिए और उसमे आपकी स्किन नेचुरल भी दिखनी चाहिए।

फाउंडेशन के प्रकार – Type of Foundation

 इस प्रकार के फाउंडेशन में पिगमेंट रंग सबसे कम होता है और ये ज्यादा पारदर्शी होता है। ये असमानता को नहीं छुपा सकता लेकिन स्किन कलर के कॉन्ट्रास्ट को ठीक करता है। इसे दिन में यूज़ करना ठीक रहता है। इसमें टिंटेड मोईशचराइजर लेना चाहिए। ये ज्यादा हेवी नहीं होने की वजह से पोर्स को बंद नहीं करता। लाइट रहता है। इसमें पिगमेंट लगभग 10 % रहता है

लाइट और मीडियम
ये भी बहुत ज्यादा असमानता नहीं छुपाता। इसमें पिगमेंट लगभग 15-25 % रहता है। ये लिक्विड फाउंडेशन में आता है। ये टिंटेड से थोडा रिच होता है और कई  वेरायटी में आता है। जितना लाइट होगा उतना कम कवरेज देगा लेकिन चेहरे पर ज्यादा फील नहीं होगा। चेहरे के रंग से परफेक्ट मेच करता हुआ ही लेना चाहिय। बहुत लाइट या डार्क नहीं।

ये पूरा अपारदर्शी होता है। ये क्रीम में आता है  इसकी मदद से किसी भी प्रकार का दाग छुपाया जा सकता है। ये स्किन के किसी भी रंग को बदल सकता है। इसमें पिगमेंट लगभग 35-50 % तक हो सकता है। इसे स्पोंज की मदद से लगाया जाता है। इस प्रकार का फाउंडेशन भारी होने के कारण पोर्स बंद कर सकता है जिसकी वजह से ब्लैक हेड हो सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement