Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो अपनी सिंपल ड्रेस को ऐसे दीजिए ट्विस्ट

सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो अपनी सिंपल ड्रेस को ऐसे दीजिए ट्विस्ट

अगर आप भी चाहती हैं कि ठंड से बचाव के साथ-साथ आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें तो इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 22, 2021 13:32 IST
Winter Fashion tips for girls
Image Source : INSTA/PRIYANKACHOPRA/SONAMKAPOOR Winter Fashion tips for girls

Highlights

  • सर्दियों में आप चाहे तो साड़ी को कुछ इस अंदाज में पहन सकते हैं।
  • लॉग कोट और लॉग बूट हमेशा ही आपको स्टाइलिश बनाते हैं।
  • इन दिनों टर्टल नेक स्वेटर काफी ट्रेंड पर हैं। आप चाहे तो इसे ट्राई कर सकती हैं।

ठंड के मौसस में स्टाइलिश दिखना हर किसी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। जहां गर्मियों के मौसम में आप तरह-तरह के आउटफिट्स को पहनते हैं। वहीं सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के लिए कोट, स्वटर, मफलर सहित कई चीजें पहननी पड़ती है, जिससे स्टाइल की तो बिल्कुल बैंड बज जाती हैं। 

अगर आप भी चाहती हैं कि ठंड से बचाव के साथ-साथ आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें तो इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

सोनम कपूर आइवरी कॉर्सेट टॉप में नजर आईं बेहद खूबसूरत, नेकपीस पर टिकी हर किसी की निगाहें

अभिनेत्रियों का विंटर लुक्स है लाजवाब

अगर आप दीपिका पादुकोण की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके कुछ लुक्स को फॉलो कर सकती हैं। जिसमें वह पुलओवर स्वेटर पहने हुए नजर आ रही हैं। 

पिंक कलर के पुलओवर के साथ मैचिंग पैंट और हाई हील्स काफी अच्छा लुक दे रहा है। 

प्रियंका चोपड़ा भी अपने फैशनसेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। आप चाहे तो प्रियंका के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने शॉर्ट वूलेन ड्रेस के साथ हाई हील पहनी। इसके साथ ही उन्होंने लॉंग कोट कैरी किया।

सोनम कपूर अपने हर एक लुक से फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं। आप भी उनके कुछ विंटर लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। 

ठंड में बेजान और रुखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल, मिलेगा गुलाबी निखार

साड़ी में दिखें स्टाइलिश

सर्दियों में साड़ी पहनना काफी मुश्किल काम होता है। अगर आपने साड़ी पहनीं तो उसके साथ स्टाइलिश दिखने की टेंशन होती हैं। ऐसे में आप चाहे तो कुछ बदलाव करके भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए आप साड़ी के ब्लाउज के बजाय पुलओवर स्वेटर पहनी सकती हैं या फिर ऊनी टॉप, लंबे कोट पहन सकती हैं। 

मफलर के साथ दिखें स्टाइलिश

आप चाहे तो मफलर का इस्तेमाल करके भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। आप गर्दन में विभिन्न तरीके से मफलर का यूज कर सकती हैं। 

जूते भी हो स्टाइलिश

जूते की स्टाइलिश जोड़ी सर्दियों में आपके स्टाइल को बढ़ा देती है। इन्हें आप शॉर्ट ड्रेसेज या जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। लॉन्ग बूट भी ठंड में फैशन में चार चांद लगा देते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement