नई दिल्ली: हमेशा यह कहा जाता है कि बाहर से आकर मेकअप उतार लेना चाहिए क्योंकि चेहरे पर काफी धूल मिट्टी चिपकी हुई रहती है। लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आप बाहर से आकर अपना मेकअप उतार ले। कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ जानते हुए भी आलस के कारण मेकअप उतारने का मन नहीं करता है लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये छोटी सी गलती है आगे जाकर एक बीमारी का रूप ले लेती है।
ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक आपकी ये नजरअंदाजी आपके चेहरे के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। आइये जानते है कैसे ?
आई इंफेक्शन
रात को सोने से पहले याद करके अपनी आई मेकअप उतार लें। क्योंकि अगर आप आई मेकअप नहीं उतारेंगे तो आपके आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। और इससे आपके आंकों में जलन, सूजन और भी कई तरह की समस्या पैदा हो सकती है।
दिन पर दिन ब्लैक हेड्स बढ़ते जाएंगे
मेकअप नहीं उतारने की वजह से आपको ब्लैक हेड्स की समस्या बढ़ सकती है। जिसकी वजह से आपके आखों के आसपास और नाकों के ऊपर के पोर्स बंद हो जाएंगे और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम वहीं की वहीं रहेगी।
कील मुंहासे
अक्सर आप मेकअप लगाकर रात को सोते हैं तो आपके चेहरे पर पिंपल्स आएंगे जिसकी वजह से आपके चेहरे खराब हो सकता है।
ड्राई लिप्स
जब भी आप मेकअप उतारते हैं तो लिप्सटिक साफ करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें क्योंकि लिप्सटिक उतारते ही आपको लिप्स ड्राई हो जाते हैं और कई बार उसमें से ब्लड भी आ सकते हैं। हमेशा लिप्सटिक उतारते वक्त पट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें:
- 15 दिन में चहते हैं गोरा और ग्लोइंग स्किन तो ये ब्यूटी टिप्स फॉलो करना न भूलें
- पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर में ही बनाए 5 मिनट में फेशियल क्रीम और पाएं ग्लोइंग स्किन
- माउथवॉश सिर्फ मुंह की बदबू के लिए ही नहीं बालों के लिए भी है फायदेमंद, जानिए कैसे
- मोटे गाल से चाहिए छुटकारा तो सलाद में भूल से भी ये चीज डालकर न खाएं
पूरी खबर के लिए स्लाइड पर क्लिक करें