Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दिखना है ग्लैमरस या बोल्ड लुक में, तो ट्राई करें ये एक्सेसरीज

दिखना है ग्लैमरस या बोल्ड लुक में, तो ट्राई करें ये एक्सेसरीज

कई बार अच्छे कपड़े पहनने पर भी आपका लुक सही एसेसरी के बिना अधूरा रहता है। यहां तक कि अगर आपने साधारण परिधान पहने हैं तो भी एसेसरी आपको आकर्षक लुक देते हैं। आजकल कैंडी कलर की जूलरी और चोकर के आकार की जूलरी काफी चलन में हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 25, 2017 14:54 IST
accessories,
accessories,

नई दिल्ली: कई बार अच्छे कपड़े पहनने पर भी आपका लुक सही एसेसरी के बिना अधूरा रहता है। यहां तक कि अगर आपने साधारण परिधान पहने हैं तो भी एसेसरी आपको आकर्षक लुक देते हैं। आजकल कैंडी कलर की जूलरी और चोकर के आकार की जूलरी काफी चलन में हैं। (चुटकीभर केसर में छिपा है खूबसूरती का राज़)

कोहर जेवेल्स के संचित जैन और मोहित मल्होत्रा ने चलन में बने एसेसरी के संबंध में ये जानकारियां दी हैं:(रोजाना सिर्फ 2 बूंद ऑयल नाभि में लगाने के है हैरान करने वाले लाभ, जानिए)

  • चंकी जूलरी भड़कीली, रंगीन और चमकदार होती हैं। हाई नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयर रिंग काफी जंचते हैं। कपड़े पर कढ़ाई होने या अच्छा काम या प्रिंट होने पर चंकी ईयर रिंग भी पहना जा सकता है।
  • सादगीपूर्ण या शालीन व पारंपरिक कपड़ों पर मोती या हीरे के आभूषण बेहद आकर्षक लगते हैं। ये काले रंग के कपड़े और लेदर के कपड़ों पर भी जंचते हैं।
  • रंग-बिरंगी कैंडी कलर की जूलरी जैसे कि ब्रेसलेट, रंगीन घड़ियां, प्लेन टॉप के ऊपर फबते हैं। वे आपको स्मार्ट लुक देते हैं।
  • आप या चांदी या सोने के आभूषण पहनें, दोनों एक साथ न पहनें। बालों की एसेसरी बरबस ही ध्यान आकर्षित कर लेती है।
  • अपने परिधान के संयोजन के साथ आपके व्यक्तित्व में अलग चमक लाने वाली जूलरी या एसेसरी जरूर पहनें।

वैतानिका (जूलरी शोरूम) की अगीरिका हरी ने भी इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

  • विंटेज जूलरी बढ़िया विकल्प होते हैं। आप चाहें तो चटख रंग के ईयर रिंग या विभिन्न धातुओं से तैयार ब्रेसलेट पहन सकती हैं। स्लीप पेंडेंट नेकलेस या चेन भी चोकर की तरह ही आपके व्यक्तित्व को आकर्षक दिखा सकता है।
  • नाजुक या हल्के आभूषण भी आपके परिधान और आपके लुक की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement