खुश्क तव्चा की परेशानी ऐसे करें दूर
अगर आपकी त्वचा काफी खुश्क है, तो डेड सी सॉल्ट से स्क्रब कराएं। इससे मृत कोशिकाएं हट जाएंगी, त्वचा में समाई हुईं अशुद्धियां भी बाहर निकल जाएंगी। इसके अलावा आप बॉडी स्पा भी करा सकती हैं। इससे त्वचा पर निखार आता है।
ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के साथ ही लड़कियों को खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। ताजे फल और जूस लें। लिक्विड डाइट भी लें। तले और भारी भोजन से परहेज करें।