नई दिल्ली: हम लोग सुबह उठकर हमेशा यही सोचते है कि ऐसा क्या देखें कि हमारा दिन अच्छा जाए। इसके लिए कई तरह के धर्म-कर्म करते है। हम मानते है सुबह किसी ऐसे का चेहरा न देखें जो हमारें लिए अशुभ न हो जिसके लिए हम कोशिश करते है कि आंख खुलते ही कोई अच्छी चीज दिखें ताकि हमारा पूरा दिन अच्छा जाए। इस बारें में शास्त्रों में भी बताया गया है कि सुबह कौन सा काम करनें से आपका पूरा दिन अच्छा जाएगा।
आप चाहते है कि आपका दिन शुभ हो। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहे –सके लिए न जानें क्या-क्या प्रयत्न करते है। हम मानते है कि सुबह उठते ही अगर अपने हाथ की हथेलियों को देखा जाए तो दिन शुभ जाएगा, क्योंकि हमारें हाथ की लकीरों में हमारी किस्मत होती है। दरअसल हमारे शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि हाथों में सृष्टि के रचानाकार ब्रह्मा, धन की देवी लक्ष्मी और सुख एवं समृद्धि की देवी सरस्वती, तीनों का वास होता है। इसलिए सुबह-सुबह इन्हें देखना शुभ माना जाता है।
सुबह हथेलियों को ही क्यो देखें
सुबह हथेलियों का दर्शन करने के पीछे यही संदेश है कि हम परमात्मा से अपने कर्मों में पवित्रता और शक्ति की कामना करते हैं। संसार का सारा वैभव, शिक्षा, पराक्रम हमें हाथों के जरिए ही मिलता है। इसीलिए दिन की शुरुआत हमारी अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। इसके लिए जरुरी है कि सुबह उठकर ऐसे काम करें जो आपको उत्साहित और ऊर्जावान बनाए रखे। न कि ऐसी गलती कर बैठें कि पूरा दिन तनाव और परेशानी में बीते।
ये भी पढें- क्या है कुंभ मेले का इतिहास, आखिर क्यों आता है 12 साल बाद?