Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अपने रिसेप्शन में ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे विरुष्का, जानिए इनके लुक में है क्या खास

अपने रिसेप्शन में ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे विरुष्का, जानिए इनके लुक में है क्या खास

आज दिल्ली में रिशेप्सन पार्टी ताज होटल में रखी है। जिसमें अनुष्का बंगाली लुक में नजर आई। वही विराट काले रंग के बंधगला कुर्ते में नजर आएं। दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 21, 2017 21:33 IST
Viruskhka
Image Source : PTI Viruskhka

नई दिल्ली: अनुष्का और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का फर्स्ट वेडिंग रिसेप्शन दिल्ली के ताज होटल में शुरु हो गया है। फंक्शन शुरू होने से पहले न्यूली मैरिड कपल ने मीडिया के सामने आकर फोटो खिंचवाए। इसमें करीब 1000 के गेस्ट आने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिनर में नॉर्थ इंडियन डिशेस रहेंगी। बता दें कि विराट-अनुष्का बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। विरुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी।

आज दिल्ली में रिशेप्सन पार्टी ताज होटल में रखी है। जिसमें अनुष्का बंगाली लुक में नजर आई। वही विराट काले रंग के बंधगला कुर्ते में नजर आएं। दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

अनुष्का इस पार्टी में लाल रंग की बनारसी साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी, बालों में मोगरा, लाल बिंदी और माथे में सिंदूर भरे हुए नजर आ रही है। जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही है।

अनुष्का ने इस लुक के साथ एनकट डायमंड चौकर्स और झुमका पहना हुआ है। यह पूरा लुक फैशन डिजायन सब्यसाची ने डिजायन किया हुआ है। आपको बता दें कि सब्यसाची ने विरुष्का के वेडिंग कॉस्टयूम भी डिजायन किया था।

Viruskhka

Viruskhka

वहीं विराट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टैक्चर सिल्क सिग्नेचर बंधगला कुर्ता पहना हुआ है। जिसकी बटनों में 18k गोल्ड लगाया गया है। जिसमें व्हाइट कलर का चूडीदार प्यजामा और मौजरी पहना हुआ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement