Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. देश के इस गांव में नहीं होती हनुमान की पूजा, जाने क्यों

देश के इस गांव में नहीं होती हनुमान की पूजा, जाने क्यों

नई दिल्ली: उत्तराखण्ड के चमोली जिले का द्रोणागिरी गांव 14000 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां वही पर्वत था जहां से भगवान हनुमान संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत ही उठा ले गए

India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 20, 2015 8:04 IST

 india TV
यह कहानी द्रोणागिरी के निवासी की जुबानी
 
जब हनुमान जी संजीवनी बूटी खोजते हुए इस गांव में पहुंचे तो वे चारों तरफ पहाड़ देखकर वह भ्रमित हो गए उन्हें समझ नही आ रहा था कि संजीवनी बूटी किस पहाड़ पर हो सकती है। तभी उन्होंने गांव के एक बुजर्ग महिला से संजीवनी बूटी का पता पूछा तो उस महिला ने एक पहाड़ की तरफ संकेत किया। हनुमान जी उड़कर इस पहाड़ पर पहुंचे लेकिन वहां पहुंचकर देखते है कि चारें तरफ जड़ी-बूटियां ही लगी है तब उन्होनें तय किया कि वह पूरा पहाड़ ही उठी ले जाएगें। दूर लंका में मेघनाद के शक्ति बाण का चोट खाकर लक्ष्मण मूर्छित पड़े थे। राम विलाप कर रहे थे और पूरी वानर सेना मायूस थी। जब हनुमान पहाड़ उठाए रणभूमि में पहुंचे तो सारी वानर सेना में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। पूरी वानर सेना में हनुमानजी की जयजयकार होने लगी। सुषेण वैद्य ने तुरंत औषधियों से भरे उस पहाड़ से संजीवनी बूटी को चुनकर लक्ष्मण का इलाज किया जिसके बाद लक्ष्मण को होश आ गया।

लेकिन लंका से दूर उत्तराखण्ड के इस गांव के निवासियों को हनुमान जी का यह काम नागवार गुजरा। यहां के लोगों में नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने उस वृद्ध महिला का भी सामाजिक बहिष्कार कर दिया जिसकी मदद से हनुमानजी उस पहाड़ तक पहुंचे थे। लेकिन उस वृद्ध महिला कि गलती की सजा आजतक इस गांव की महिलाओं को भी भुगतना पड़ता है। इस गांव में आराध्य देव पर्वत की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन यहां के पुरूष महिलाओं के हाथ का दिया भोजन नहीं खाते। महिलाएं भी इस पूजा में भाग नही लेती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement