नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके हिसाब से हम लोग हर चीज करते है। जिससे कि घर में खुशहाली आए, घन की कमी न हो साथ ही परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न हो। इसके कारण हम वास्तु के अनुसार हर चीज को उठा कर रखते है, लेकिन क्या आप जानते है कि घर में लगाएं पेड़-पौधें भी अपनें घर में लगानें से विशेष लाभ मिलता है। इसलिए अपनें घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार ही पेड़-पौधें लगाएं । जिससे आपके घर में सुख-शांति के साथ कभी भी धन की कमी न हो। जानिए ऐसे कौन से पेड़-पौधें है जो वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ होते है।
ये भी पढ़े- घर में आने वाली मुसीबत का संकेत देगी तुलसी
- वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को घर में जरुर लगाना चाहिए, क्योंकि इस पौधें में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। इसलिए घर से धन की कमी दूर हो जाती है। अगर इसमें नियमित रूप से पानी दिया जाए और इसकी देखभाल की जाए, तो उस घर के आसपास भी कंगाली का साया नहीं आता। साथ ही इसको लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नही कर पाती है। अगर होती भी है तो यद उसे नष्ट कर घर में धन की वृद्धि करता है।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग को छोड़कर किसी भी दिशा में लगा लें, क्योंकि घर के दक्षिणी भाग में लगा हुआ तुलसी का पौधा फायदे के बदले काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़े- नवरात्र में कन्याओं को किस दिन क्या करें भेंट, तो मिलेगी धन-समृद्धि