नई दिल्ली: हर लड़की की चाह होती है कि उसका निखरा हुआ चेहरा हो। जिसे देखकर सभी के मुंह से एक ही बात निकले कि वाह क्या सुंदरता है। आज के समय में अनियमित खानपान और खराब दिनचर्या के कारण हेल्थ के साथ-साथ सौंदर्य का भी बिव्कुल ध्यान नहीं रख पाते है। जिसके कारण चेहरे का निखार बिल्कुल खत्म हो जाता है। इसलिए बेजान से देखरे में निखार लाने के लिए हम क्या नहीं करते है।
मार्केट में उपलब्ध निखार पाने के लिए प्रोडक्ट मिलते है। जिनका इस्तेमाल कर हम करते है, लेकिन इनमें होने वाला केमिकल हमारी स्किन को और खराब कर देते है। इसीलिए हम अपनी खबर में एक ऐसे उपाय के बारें में बता रहे है। जिसे रात को सोने से पहले लगाने से आपको स्किन संबंधी हर समस्या से निजात मिलेगा।
वैसलीन और विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल अगर हम रात को सोने से पहले रोजाना करें, तो यह हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। जानिए इसके इस्तेमाल करने की विधि और फायदों के बारें में।
ऐसे बनाएं इसे क्रीम को
एक साफ बाउल लें और उसमें 2 चम्मच वैसलीन लें। इसके बाद इसमें 4 विटामिन ई के कैप्सूल का ऑयल निकाल लें। इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर किसी प्लास्टिक कंटेनर पर रख लें। इसे आप 1 माह तक यूज कर सकती है।
मिलेंगे ये लाभ
- अगर आपको डार्क सर्कल है, तो रात को सोने से पहले इसे आंखो के नीचे लगाकर रातभर लगा रहने दें।
- रात को सोने से पहले इसे आप हाथों और पैरों में लगाकर लोशन की तरह यूज कर सकते है।
- अगर आईब्रो में शेप चाहिए, तो इस क्रीम को आईब्रो में भी इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आपके लिप ट्राई हो जाते है, तो सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें। कभी भी आपके होंठ ड्राई नहीं होगे।
ये भी पढ़ें:
- एक घरेलू उपाय और सिर्फ 2 मिनट में पाएं हमेशा के लिए अंडर आर्म्स के बालों से निजात
- जानिए क्या है Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट हिना खान के ग्लोइंग स्किन का राज
- एक्ने से चाहिए हमेशा के लिए छुटकारा तो घर बैठे करें ये उपाय
- शैंपू में सिर्फ ये 2 चीजें करें मिक्स और हमेशा के लिए हेयर फॉल को कहे गुडबाय
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में