डार्क सर्किल के लिए
आपको शायद ही पता हो कि चेहरे पर बर्फ लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं और चेहरा हमेशा तरोताजा बना रहता है। अगर आपको बहुत अधिक मेकअप लगाना पसंद नहीं है तो आपको नियमित रूप से बर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से चेहरा हमेशा फ्रेश बना रहेगा।
मेकअप
अगर आप चाहती है कि अपका मेकअप ज्यादा वक्त तक रुका रहें तो इसके लिए मेकअप करनें से पहलें चेहरें में बर्फ लगाए इसके बाद इसे साफ कॉटन के कपड़े से सुखा लें फिर मेकअप लगाएं।
अगर आप सनबर्न या टोनिंग की समस्या से परेशान है तो इसके लिए दिन में एक बार चेहरें में बर्फ के इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरा सौम्य रहेगा साथ ही और आप अपने चेहरें में ठंडक महसूस करेगी।