Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. धीरे धीरे गंजेपन के शिकार हो रहे हैं? इन तरीकों से बचेंगे और बढ़ेंगे बाल

धीरे धीरे गंजेपन के शिकार हो रहे हैं? इन तरीकों से बचेंगे और बढ़ेंगे बाल

अगर आप भी धीरे धीरे गंजेपन की तरफ जा रहे हैं तो इन टिप्स की बदौलत बालों की विदाई रोक सकते हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 18, 2019 17:23 IST
tips for baldness- India TV Hindi
गंजेपन को रोकने के उपाय

पिछले दिनों बॉलीवुड की एक फिल्म आई थी 'बाला'। फिल्म में गिरते वालों की वजह से जवानी में ही गंजे हो गए नायक की व्यथा दिखाई गई थी। हमारे समाज में ये बिलकुल सच है। किसी भी व्यक्ति की पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देते हैं घने बाल। लेकिन यही बाल जब लगातार गिरने लगे और व्यक्ति गंजेपन की तरफ जाने लगे तो आत्मविश्वास में कमी आती है और पर्सनेलिटी भी कमतर हो जाती है। आमतौर पर रोज 100 बाल गिरना चिंता का विषय नहीं है लेकिन अगर 100 से ज्यादा बाल रोज गिर रहे हैं तो समझिए कि आप गंजेपन की तरफ जा रहे हैं और ये वाकई चिंता की बात है।

शोध कहता है कि गंजापन औरतों की तुलना में पुरुषों को ज्यादा होता है। इसका कारण खराब लाइफस्टाइल, मौसम शराब, काफी, चाय, स्मोकिंग,  मसालेदार खाना, अम्लीय खाद्य पदार्थ हो सकते हैं जिसके चलते शरीर में पित्त ज्यादा बनता है और उसका सीधा असर बालों पर पड़ता है। इतना ही नहीं आनुवांशिक कारणों और हॉर्मोन की समस्या के चलते भी पुरुषों में गंजापन आता है। 

अगर आप भी धीरे धीरे गंजेपन की तरफ जा रहे हैं तो आपको कुछ खास तरीकों पर अमल करने की जरूरत है। इन तरीकों की मदद से आप अपने बाल झड़ने की रफ्तार कम कर सकते हैं औऱ इनकी मदद से आपके सिर पर नए बाल भी उगने शुरू हो जाएंगे।

अरंडी औऱ जैतून के तेल की मालिश

Arandi oil

अरंडी का तेल

आपके सिर में जहां जहां बाल कम हो रहे हैं वहां अरंडी का तेल, जैतून का तेल, नारियल का तेल और बादाम के तेल में  पटसन के बीज (किराने से मिल जाएंगे) को मिलाकर मालिश करें। हफ्ते में दो दिन मालिश करें। बालों का गिरना कम होगा। माइल्ड शैंपू के बाल धोएं, हार्ड शैंपू बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाता है। बाल जब गीले हों तभी उनमें नारियल का तेल लगा लें। इससे बाल और खोपड़ी नरम रहेगी और शुष्कता की वजह से बाल गिरने कम होंगे।

त्रिफला का चूर्ण

Trifala

त्रिफला चूर्ण

रोज सुबह खाली पेट आधा चम्मच त्रिफला चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाने से बालों का गिरना कम होता है। इसके लिए जरूरी है कि इसे नियमित तौर पर तीन महीने तक करें और बालों को नियमित तौर पर कटिंग भी कराते रहें।

प्याज का रस

onion juice

प्याज का रस

प्याज केवल खाने के नहीं बालो को पोषण देने के भी काम आती है। खासकर प्याज का रस बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। मिक्सर ग्राइंडर में प्याज का रस निकाल लें और इस रस को रुई की मदद से अपने बालों की जड़ों में लगाएं। आधें घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर को धो लें। संभव हो तो इसके बाद माइल्ड शैंपू का ही यूज करें।

नारियल दूध

coconut milk

नारियल का दूध

जिस तरह नारियल का तेल सिर के लिए अच्छा होता है, उसी तरह नारियल का दूध भी सिर औऱ बालों के लिए अच्छा होता है। नारियल के दूध में दो चम्मच आंवला का तेल मिलाएं और एक चम्मच नींबी का रस मिलाएं। अब इसे सिर की जड़ों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे। इसके बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। इससे बालों की जड़ों में नमी पहुंचती है और बाल गिरना बंद हो जाते हैं। 

अमरुद के पत्ते

guvava leaves

अमरूद के पत्ते

अमरूद के पत्ते नए बाल उगाने में मदद करते हैं। कुछ अमरूद के पत्ते ले आएं और उन्हें बर्तन में पानी के साथ उबालें। जब ये पानी काला हो जाए तो उतार ठंडा कर लें। अब इसे सिर के उस हिस्से में लगाएं जहां बाल झड़ चुके हैं। दस से पंद्रह मिनट बाद सिर को धो लें। इस प्रोसेस से नए बाल उगने में मदद मिलती है।

भृंगराज का तेल

Bringraj oil

भृंगराज का तेल

यूं तो बाजार में कई तरह के आयुर्वेदिक तेल मिलते हैं लेकि भृंगराज तेल से सिर की मालिश की जाए तो नए बाल उगने में मदद मिलने की बात कही गई है। दरअसल भृंगराज की बूटी में नए बालों को ग्रो करने की ताकत होती है, अगर इसके तेल की नियमित मालिश हो तो आपके सिर पर फिर से बाल आ सकते हैं। 

नीम का तेल

neem oil

नीम का तेल

जी हां, नीम का तेल भी बालों को झड़ने से रोकता है। लेकिन इसे सिर पर नहीं लगाना है। नीम के तेल की चार चार बूंदें रोज रात को नाक और कान में डालने से फ्लेप्स खुल जाते हैं। ये फ्लेप्स ही बालों की जड़ों से ग्रोथ रोकते हैं,नीम के तेल से इन पर असर होता है औऱ ये खुल जाते हैं। 

मेथी के बीज

methi ke beej

मेथी के बीज

मेथी के बीजों में बालों की ग्रोथ करने वाले हार्मोन्स को बढ़ाने की क्षमता होती है। मेथी के बीजों को पीसकर सिर पर लगाएं तो बालों की ग्रोथ करने वाले हार्मोन्स बूस्ट होंगे और बालों की ग्रोथ होगी। दूसरी तरफ मेथी को रोज किसी न किसी रूप में सेवन करने से भी बालों की ग्रोथ होती है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement