सिर धोने के बाद बालों से एक्सट्रा पानी को पूरी तरह निकाल लें।
ध्यान रखें कि कंडीशनर लगाना भी हेयर वॉश का एक इंपॉर्टेंट स्टेप है। इसलिए हेयर वॉश करने के बाद जब बालों से पानी निकल जाए, तो कंडीशनर लगाएं।
लेकिन कंडीशनर कभी भी स्कैल्प पर अप्लाई न करें। दो मिनट तक कंडीशनर लगाकर रखें।इसके बाद सादे पानी से एक बार फिर हेयर वॉश कर लें।
हेयर वॉश करने के बाद किसी सूती कपड़े से बालों को लपेट लें।
बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें यानि ड्रायर का इस्तेमाल न करें।